जबलपुर। कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरने की प्रक्रिया में हाईकोर्ट में एक मामला दर्ज कराया है। इसमें कहा गया है कि शिवराज सरकार ने आरएसएस के सहयोगी संगठन एबीव्हीपी और सरस्वती शिशु मंदिर स्कूलों को प्रदेश में 66 स्थानों पर औने पौने दामों पर जमीनें उपलब्ध कराईं।
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने मध्यप्रदेश सरकार पर भारतीय जनता पार्टी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और सरस्वती शिशु मंदिर को प्रदेश में 66 स्थानों पर बहुमूल्य जमीन को कार्यालय तथा अन्य उपयोग हेतु कौड़ियों के दाम आवंटित किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने म.प्र उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर इन आवंटनों को निरस्त किये जाने का आग्रह किया है।