पथरिया। दमोह जिला में अटल ज्योति का शुंभारभ हुये 12 घंटे ही नही हो पाये और विघुत की कटौती होने लगी। पहले ही दिन रात्रि में 11 बजे से करीब एक घंटा सप्लाई बंद रही। कटौती होते ही अधिकारी के मोबाईल कवरेज एरिया से बाहर हो गये।
वही क्षेत्र के कई ग्राम में अटल ज्योति के शुभारंभ होने के बाद भी विघुत सप्लाई में कोई फर्क नही पड़ा। वही पहले जैसा आने जाने का समय रहा। शासन का दावा है कि अटल ज्योति शुरू होने से पूरे जिले में 24 घंटे विघुत सप्लाई रहेगी वही कटौती मुक्त होगे। पर विघुत विभाग ट्रिपिंग को रोकने में नाकाम शाबित हो रहा है। जिसके कारण हर घंटे ट्रिपिंग हो रही है। और अटल ज्योति शुरू होने के बाद भी अटक अटक के चल रही है।
काश मुख्यमंत्री पथरिया में भी आईटीआई की घोषणा कर दें
पथरिया-मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री विगत दिवस सागर के बंडा दौरे पर आये तो वहंा पर घोशणा कर गये कि यहंा पर आईटीआई खोली जायेगी। जिससे वहंा के छात्र-छात्राओं को तकनीकि कोर्स करने के लिये बाहर नही जाना पडे़गा। लेकिन पथरिया विधानसभा क्षेत्र में कही भी आईटीआई तकनीकि प्रशिक्षण केन्द्र नही है। जिससे यहंा के छात्र-छात्राओं को बाहर जाना पड़ता है। कई बार क्षेत्रीय विधायक व मंत्री से भी क्षेत्र के लोंगों द्वारा मांग की पर आज दिनांक तक पथरिया में तकनीकि प्रशिक्षण की स्वीकृति नही मिल पा रही है। जिले में एक मात्र पथरिया विधानसभा क्षेत्र है जहां तकनीकि प्रशिक्षण केन्द्र नही है। क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की प्रदेश के मुख्यमंत्री से आस है कि पथरिया में भी आईटीआई केन्द्र खोला जायें जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानी ना हो।