दतिया समाचार: ग्रामीण को गोली मारी, नहर में फैंका स्प्लेंडर लूट ले गए

shailendra gupta
दतिया। थाना सिविल लाईन क्षेत्र के दतिया-भांडेर रोड पर ग्राम बिड़निया निवासी एक ग्रामीण को शुक्रवार की शाम 3 अज्ञात वाइक सवार बदमाशों ने कट्टे से 3 गोलियां मारकर घायल कर दिया व ग्रामीण की बाइक लूटकर उसे नहर में फेंककर फरार हो गए। घायल युवक के शरीर में 3 गोलियां लगी उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रो के मुताबिक शुक्रवार की शाम बिड़निया निवासी दयाल उर्फ दयालू पुत्र  सीताराम यादव अपनी हीरो होण्डा स्पेलेंडर बाइक क्रमांक एमपी 32 एमबी 8904 से दतिया से आटा पिसाकर बाइक से बिड़निया लौट रहा था। जैसे ही दयाल सिंह दतिया-भांडेर रोड पर अपने गांव के पास पहुंचा तो एक बाइक से आए 3 बदमाशों ने दयाल की बाइक रोक ली व उसको कट्टे से 3 गोलियां मार दी। गोलियां युवक के जांघ,जबड़े व हाथ में लगी।

हमले के बाद आरोपी बाइक को लूट ले गए व दयाल सिंह को पास ही में नहर में घायलावस्था में  फेंककर फरार हो गए। घायल दयाल को जब पास ही के खेत में काम रहे उसके भाई मुकेश को आवाज दी उसके बाद दयाल को देहात थाना पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया।

थाना देहात पुलिस ने फरियादी दयाल की रिपोर्ट पर 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित लूट का मामला दर्ज किया है। वारदात के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश के लिए नाकाबंदी की गई लेकिन रात तक आरोपी न तो गिरफ्तार किए जा सके थे न ही उनके नामों का पता पुलिस लगा सकी थी।  

अलग-अलग हादसों में दो की मौत

दतिया। जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों की मौत हो गई।  पुलिस ने सूचना पर मर्ग दर्ज कर मामलों की जांच शुरु की है। थाना सिविल लाईन क्षेत्र के प्रकाशनगर मेंं एक 17 वर्षीय युवक का शव उसी के घर में संदिगध अवस्था में पड़ा मिला। थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के  हुसैनपुरा में एक युवक  ने फांसी के फंदे पर झूलकर मौत को गले लगा लिया। मृतक अधिक शराब पीने का आदी था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक थाना सिविल लाईन क्षेत्र के प्रकाशनगर निवासी अनीता पत्नी  जमूड़ा मोगिया ने पुलिस को सूचना दी कि  उसके पुत्र बिट्टी मोगिया की घर में मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरु की है।  प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि  बिट्टी न फंासी लगाकर आत्महत्या की है। एक अन्य हादसा थाना  इंदरगढ़ क्षेत्र के   ग्राम हुसैनपुरा में हुआ यहां के निवासी  रामस्वरूप पुत्र  रामदीन खंगार ने पुलिस को 2 मई को सूचना दी कि  मौहर सिंह पुत्र गगाू खंगार निवासी रावरी  थाना सिविल लाईन हाल हुसैनपुरा ने फंासी के फंदे पर झूल कर मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लिया व मामले की जांच शुरु की है। मृतक अधिक शराब पीने का आदी था। उसकी आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

रंजिशन मारपीट व पथराव

दतिया। थाना थरेट क्षेत्र के ग्राम पहाड़ीरावत में पक्षों के बीच मारपीट कर पथराव हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार थाना थरेट में  देवीशरण पुत्र  गोटीराम सेन निवासी पहाड़ीरावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि  2 मई की शाम उसके घर के सामने उसी के गांव के भगवानदास, लल्ला, पप्पू  उर्फ पातीराम कुशवाहा आ धमके एवं उक्त लोगों ने गालीगलौज कर मारपीट की व ईट-पत्थरों से हमला किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसी गांव की महिला  विमला पत्नी मातादीन कुशवाहा के साथ  भी मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना गोराघाट क्षेत्र के ग्राम कोटरा में  2 मई की शाम गांव  के प्रकाश पुत्र सुर्जन सिंह रावत के साथ उसी के गांव के कृष्णा उर्फ जिन्ना रावत, त्रिलोक सिंह रावत, लल्ला रावत  ने  घर के सामने चबूतरा बनाने के विवाद पर मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  



भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!