शाजापुर। विधायक एवं पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने आज पटवारियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि 'मैं विधानसभा में भी पटवारियों की मांग का समर्थन करते हुए, इस विषय पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करूंगा।'
पटवारियों की छः सूत्रीय मांगों के समर्थन में आज ग्यारहवे दिन भी जारी रही। इस सम्बन्ध में आंदोलन को तेज करते हुए पटवारियों द्वारा शाजापुर विधायक श्री हुकुम सिंह कराडा का घेराव कर उन्हें मांगो को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत किया।
विधायक द्वारा पटवारियों की मांगो को न्यायोचित बताते हुए अपनी और से भरोसा दिलाया है की वे इस सम्बन्ध में विधानसभा में चर्चा के दौरान इस मांग का समर्थन करेंगे। श्री कराडा ने पटवारियों को अपना नैतिक समर्थन दिया है, इस अवसर पर पटवारी संघ जिला अध्यक्ष रमेश अग्रवाल , संभागीय प्रवक्ता तेजसिंह हनोतिया, तहसील शाजापुर व् बड़ोदिया अध्यक्ष जीतेन्द्र गोठी नवीन कुम्भकार श्याम शर्मा, ब्रिजेन्द्र सिंह खींची, आत्माराम धनुक और अनेक पटवारी उपस्थित रहे.