ग्वालियर। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर केंद्रीय राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे बेहतर नेता होंगे. सिंह ने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है और आगामी विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी.
कांग्रेस के मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्रीय राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस पद के लिए सबसे बेहतर नेता है. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में विधायक जीतते हैं और मुख्यमंत्री का फैसला भी वही करते हैं. उन्होंने कहा कि एकजुटता के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. वे खुद विधानसभा की बजाय हाइकमान के निर्देश पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
सिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सोने का चम्मच, गोल्डन स्पून और प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा उन्हें पप्पू कहे जाने के पर कहा कि गांधी की प्रदेश में सक्रियता से भाजपा परेशान हो गई है इसलिए वे लोग इस तरह के बयानबाजी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी झूठ बोलते हैं. गुजरात के विकास को लेकर गलत आंकड़े पेश किए जा रहे हैं. गुजरात किसी भी क्षेत्र में नंबर वन नहीं है. भाजपा के कुछ लोग नरेन्द्र मोदी को महिमा मंडित कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भारत के सरबजीत सिंह की पाकिस्तान की जेल में हत्या होने से पाकिस्तान सरकार को शर्मसार होना पड़ रहा है. कांग्रेस ने इस घटना की तीव्र शब्दों में निंदा की है. केंद्र सरकार ने पाकिस्तान पर दबाब बनाकर सरबजीत का शव भारत लाने में सफलता प्राप्त की है.