शिवराज ने दिल्ली जाकर रद्द कराया उमा के जन्मदिन का जलसा

shailendra gupta
भोपाल। शिवराज सिंह चौहान और उमा भारती के मधुर संबंध किसी से छिपे नहीं है। वही निभाने के लिए उमा भारती ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर राजधानी को सजा देने की तैयारी की तो शिवराज सिंह ने दिल्ली पहुंचकर इस मुंहचिढ़ाई पर चर्चा की और उमा के जन्मदिन का जलसा रद्द करवा दिया।

उमा भारती की ओर से अधिकृत तौर पर कहा गया कि सरबजीत की मौत के कारण यह जलसा रद्द किया गया है परंतु जिस तरीके से आनन फानन सारी तैयारियां समेटी गईं वो बतातीं हैं कि मामला संवेदनाओं से नहीं बल्कि कहीं और से कनेक्ट था।  बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और शुक्रवार दिल्ली पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद उमा के जन्म दिन का जलसा स्थगित किया गया।

ऐसा भी माना जा रहा है कि उमा के उपाध्यक्ष बनने के बाद उनके समर्थकों में नया जोश आने से प्रदेश भाजपा में गुटबाजी की हवा तेज हुई है। मिशन 2013 के लिहाज से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, तोमर और संगठन महामंत्री अरविंद मेनन की तिकड़ी को परेशानी हो सकती है।

हालांकि भारती प्रदेश भाजपा कार्यालय में अपने स्वागत समारोह में ही यह कह चुकी हैं कि प्रदेश में शिवराज के नेतृत्व में तीसरी दफा सरकार बनाना ही उनका और सभी कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!