मझौली। जनपद पंचायत मझौली में कार्यरत संविदा अध्यापक एवं सहायक अध्यापकों की वरिष्टता सूची कार्यालय जनपद पंचायत मझौली जिला सीधी के पत्र क्र. 758, 760 दिनांक 30/04/2013 के द्वारा जारी कर दी गई है।
जिसे कार्यालयीन समय में जनपद पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। ऐसे अध्यापक/सहायक अध्यापक जिन्हे सूची में किसी सहायक अध्यापक/ अध्यापक का नाम कतिपै कारणों से छूट गया हो तथा विवरण में कोई त्रुटि हो तो इस सम्बन्ध में दावा / आपत्ति आवेदन पत्र 14/05/2013 को कार्यालयीन समय तक जनपद पंचायत कार्यालय मझौली में अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकतें है।
दावा/आपत्ति की एक प्रति राज्य अध्यापक संघ मझौली के सचिव अम्ब्रीश गुप्ता के पास भी देने का कष्ट करेंगें ताकि संघ द्वारा सकारात्मक सहयोग प्रदान किया जा सके। निधारित समय सीमा में दावा आपत्ति प्रस्तुत न करने पर वरिष्टता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा। यदि किसी प्रकार की त्रुटि अंतिम प्रकाशन के बाद पायी जाती है तो सम्बधित संकुल प्राचार्य एवं सम्बन्धी जन की होगी।
राज्य अध्यापक संध मझौली के अध्यक्ष पद्मधर द्विवेदी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रदीप सिंह एवं शाखा प्रभारी श्री योगेन्द्र द्विवेदी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। विकास खण्ड मझौली के अध्यापकों ने संघ द्वारा पहल करके वरिष्टता सूची प्रकाशन में जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उसके लिये संघ के प्रति श्री कृष्णकुमार तिवारी, राजेश शर्मा, कमलाकर सिंह, ओमप्रकाश नामदेव, अखिलेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, राजेश्वर सिंह, श्रीमती वन्दना नामदेव, रामकली वर्मा, रामानन्द विश्वकर्मा, रामाश्रय साकेत, सहित सैकडों अध्यापक आभार व्यक्त किया है।