मध्यप्रदेश के एक लाख क्लर्क को कम्प्यूटर भत्ता दिए जाने की मांग

भोपाल। कर्मचारियों की मांगों की फेहरिस्त में अब एक लाख लिपिकों को कम्प्यूटर भत्ता दिए जाना भी जुड़ गया है। सोमवार को कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र खोंगल और लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के महामंत्री एमपी द्विवेदी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर यह मांग रखी।

कर्मचारी नेताओं ने सीएम को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी किया गया वह आदेश भी सौंपा, जिसमें लिपिकों को कम्प्यूटर भत्ता दिए जाने का जिक्र है। इन कर्मचारी नेताओं ने कहा कि लिपिक संवर्ग पहले से ही वेतन विसंगति से जूझ रहा है। ऐसी स्थिति में लिपिकों को यह भत्ता देने के आदेश तत्काल जारी किए जाएं।

पेंशनरों ने दिया धरना

सेंट्रल गवर्मेंट पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले पेंशनरों व केंद्रीय कर्मचारियों ने सातवें वेतन आयोग का गठन समेत सात सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को डाक भवन के सामने धरना दिया। इस दौरान हुई सभा को कर्मचारी नेता एमएम शर्मा, यशवंत पुरोहित, जीएस असिवाल, सुरेश जाधव, आरके तोतरे ने संबोधित किया।

श्रम विभाग ने दिए बहाली के आदेश

सहायक श्रमायुक्तने चांदबड़ स्थित न्यू भोपाल टैक्सटाइल मिल प्रबंधन द्वारा हटाए गए चार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की बहाली के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में मिल प्रबंधन को 6 मई को जवाब पेश करने के लिए तलब भी किया गया है। मप्र कर्मचारी मंच के बैनर तले मिल के श्रमिक 17 दिन से आंदोलन कर रहे हैं।

प्रमुख सचिव से मिले

संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष रमेश राठौर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव से मुलाकात की।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!