जावद/ नीमच जिले की जावद तहसील में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सुखानंद धाम में बड़ी संख्या में बंदर रहते हैं। महीनेभर पहले फीडर सेपरेशन में मेगा कंपनी ने दो पेड़ों के बीच ट्रांसफार्मर लगा दिया। बंदर एक पेड़.दूसरे पेड़ पर जाते हैं तो तार की चपेट में आते हैं।
बुधवार को तीन बंदर ट्रांसफॉर्मर से चिपक गए। एक बंदर झुलसने के बाद मंदिर के बाहर दिनभर बैठा रहा। ग्रामीणों ने बताया सप्ताहभर में 10 से ज्यादा बंदर मर गए। लेकिन वन विभाग तथा प्रषासन इस और ध्यान न देकर मेघा कंपनी के हौंसले बुलन्द कर रहा है। नीमच कलेक्टर महोदय श्री विकास नरवाल सा0 को इस ओर तत्काल ध्यान देकर कंपनी के विरूद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए।