भोपाल। संविदा शाला शिक्षकों को स्थान चयन के लिए अंतिम तिथी बढ़ाने की विधिवत घोषणा हो गई है। पूर्व में यह तारीख 31 मार्च थी जो अब 6 अप्रैल मध्यरात्रि तक कर दी गई है।
स्कूल शिक्षा विभाग ने संविदा शाला शिक्षक वर्ग-एक और दो के लिये स्थान च्वाइस की तिथि बढ़ाकर 6 अप्रैल रात्रि 11.50 बजे तक कर दी है। पहले यह तिथि 31 मार्च तक निर्धारित थी। आवेदक एम.पी. ऑनलाइन के किसी भी कियोस्क के अलावा स्वयं स्थान च्वाइस कर सकते हैं।