रायसेन। मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बीदपुरा के समीप पुलिया तोड़ते हुए बस नाले में जा गिरी जिसमें 3 यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ओर दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार भोपाल से सागर यात्रियों से खचाखच भरी खुशबू बस सर्विस की बस क्रमांक आर जे 09 पी 2358 अनियंत्रित होकर मुख्यालय समीपस्थ ग्राम बीदपुरा के पास स्थित पुलिया में जा टकराई और करीब 20 फीट नीचे जा गिरी।
बस में सवार करीब 60 से अधिक यात्री घायल हो गए जिनमें 12 यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई। जिनमें धमेन्द्र पुत्र रामू ढोलिया नि.रमपुरा गैरतगंज, राजेश पुत्र ओम प्रकाश उम्र 25 वर्ष,रीना पत्नि कैलाश उम्र 25 वर्ष नि.राजीव नगर रायसेन,रामुदायल, कमलेश, दुर्गा, जावेद,शकिया, विभा बघेल, वीरेन्द्र जैन पुत्र भैयालाल जैन, भगवान सिंह, जुबेर खा,धमेन्द्र, अतर सिंह जाट पुत्र दरभाव सिंह उम्र 54 वर्ष नि.कलेक्ट्रेट कालोनी रायसेन, उमेश शर्मा, दशरथ सिंह लोधी, हीरा लाल जैन, निक्की तिवारी पुत्री शिव नारायण तिवारी उम्र 13 वर्ष, हज्जो बी पत्नि शेख खैराती उम्र 50 नि.भोपाल घायलों में २० वर्षीय, ४० वर्षीय रविंद्र त्रिपाठी भोपाल, २० वर्षीय कमलेश ठाकुर निवासी करोरा, शंभुदयाल निवासी बेगमगंज, रीना निवासी रायसेन, गीता निवासी भोपाल, गायत्री निवासी भोपाल, रामअती निवासी सिलानी, अमान बाई निवासी किशनखेड़ी,, सुफियान निवासी गैरतगंज, सुखिया निवासी गैरतगंज, निकी तिवारी निवासी बेगमगंज, विक्रम बघेल निवासी बिशनखेड़ी, जुबेर भाई निवासी भोपाल, वीरेंद्र जैन निवासी बेगमगंज, आलोक शर्मा निवासी देहगांव, कपिल चौरसिया निवासी हरदौट, निरपत सिंह यादव निवासी सागर, लालाराम निवासी नकतरा, हरगोविंद निवासी सलैया, उमेर निवासी भोपाल, राजेंद्र निवासी खरगोन, धर्मेंद्र निवासी रमपुरा, रंजीत निवासी रायसेन, , प्यारे भाई बेगमगंज, भगवान सिंह निवासी सागर, बालमुकुंद निवासी सलैया, मो. यूसुफ निवासी भोपाल सहित आदि घायल है। अस्पताल में एसडीएम बूटा सिंह इवने सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
एसपी पहुंचे मौके पर:भीषण सड़क हादसें खबर जैसी ही पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला को लगी वैसे ही वो मौके पर पहुंच गए ओर घायलों को निकलवाने के लिए अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए नजर आए। इस हादसें में घायलों की संख्या अधिक होने के कारण करीब 6 एम्बुलेस भी कम पड़ गई। क्योंकि बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। घायलों को कालेज बस,प्रायवेट बस,पुलिस के वाहनों से अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। मौके पर एएसपी मुकेश कुमार वैश्य,तहसीलदार दीपक पाण्डेय टी आई वीरेन्द्र मिश्रा सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।
मृतकों को 10 हजार:सड़क हादसें में मृतकों के परिजनों को दस दस हजार रूपए देने की घोषणा कलेक्टर ने की है। वहीं घायलों को पांच पांच हजार रूपए की आर्थिक सहयता राशि दी जाएगी।
घायलों को मिला समय पर उपचार:हादसें में दर्जनों घायल होने की वजह से अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल रहा हर तरफ से चीख पुकार की आवाज सुनाई दे रही थी। घायलों को समय पर उपचार मिल सके जिसके लिए सूचना मिलते ही डा.एके शर्मा,डा.सौरभ जैन,डा.ए सी अग्रवाल, डा.पी एस ठाकुर,सहित अस्पताल का अन्य स्टाफ पूरे समय मुस्तैद नजर आया।