भोपाल। परिवार में हुई जरा-सी अनबन के बाद एक महिला समेत तीन लोगों ने खुदकुशी कर ली। महिला के पति का कसूर सिर्फ इतना था कि वह बेटे के जन्मदिन की खरीदारी करवाने समय से घर नहीं पहुंचा। वहीं, मिसरोद थाना क्षेत्र में पत्नी से देर रात हुए विवाद के बाद पति ने ट्रेन से कटकर जान दे दी।
पेशे से मिस्त्री जितेंद्र चौहान पत्नी नीतू और दो साल के बेटे आर्यन के साथ अजरुन नगर में रहते हैं। शनिवार को आर्यन का जन्मदिन था, लिहाजा नीतू की हसरत थी कि कार्यक्रम धूमधाम से हो। शुक्रवार शाम नीतू ने फोन कर पति से जल्द घर लौटने की गुजारिश की थी। वह बेटे के लिए बाजार जाकर कुछ खरीदारी करना चाहती थी।
काम के दबाव और रुपयों के बंदोबस्त में जितेंद्र को घर आने में देर हो गई। रात को जब वह घर पहुंचा तो नीतू ने अपने कमरे में फांसी लगा ली थी। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल की सूचना पर टीटी नगर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर लिया।