भोपाल। शिवपुरी में एक छात्र उत्सव गोयल के अपहरण और हत्या के बाद अक्रोशित भीड़ ने पुलिस और सिंधिया के बाद भाजपा को टारगेट किया। भीड़ ने भाजपा के तमाम बैनर पोस्टर फाड़ डाले। घबराए भाजपाई घरों में दुबके रहे एवं आज भाजपा ने अपना महाजनसंपर्क अभियान स्थगित कर दिया है।
मंगलवार को समाचार लिखे जाते समय दोपहर 12:00 बजे तक शिवपुरी लगातार सुलग रहा था। यहां बीती रात दो घंटे तक आक्रोशित भीड़ ने विरोध जताया परंतु पुलिस एवं प्रशासन ने बजाए भीड़ को समझाइश देने के उन पर लाठीचार्ज, हवाई फायर एवं आंसूगैस के गोले दाग डाले।
इसके विरोध में आज सुबह से धारा 144 लागू होने के बावजूद भीड़ सड़कों पर आ गई। विरोध स्वरूप पूरा शहर बंद हो गया भीड़ ने सुबह सवेरे एसपी के साथ झूमाझटकी की एवं एसडीओपी की गाड़ी में भी आग लगा दी।
हालात यह हैं कि भाजपा के तमाम नेता अपने घरों में छिप गए हैं एवं कई नेताओं ने तो अपने घर में बाहर से दरवाजों में ताले लगवा दिए हैं ताकि देखने को वालों को लगे कि घर में कोई है ही नही।
सनद रहे कि शिवपुरी में विधायक सहित जिला पंचायत अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष एवं तमाम जनप्रतिनिधि भाजपा से ही हैं।