कुरकुरे के गोदाम में आग, सबकुछ स्वाहा

shailendra gupta

भोपाल। बच्चों के पसंदीदा अंकल चिप्स और कुरकुरे के गोदाम में यहां आग लग गई। इस आग में गोदाम में रखा पूरा सामान तो स्वाहा हो ही गया, साथ ही आसपास का पूरा इलाका इस आग की चपेट में आते आते बच गया। यह गोदाम भोपाल शहर के शाहपुरा रिहायशी इलाके में था। 


भोपाल प्रशासन आज दिनभर तनाव में रहा जब यह सूचना मिली की शाहपुरा इलाके में एक मकान में आ लग गई है। आग बहुत तेज थी अत: एक के बाद एक लगातार 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने पहुंची और प्रशासन की इसी सक्रियता के चलते आग आसपास के इलाके में फैलने से बच गई। 

जिन मकान में आग लगी, वहां कोई नहीं रहता था, बल्कि वो तो कुरकुरे और अंकल चिप्स के भोपाल के सबसे बड़े डिस्ट्रीब्यूटर सच्चिदानंद दुबे का गोदाम था। इस गोदाम में किसी भी प्रकार के सुरक्षा उपकरण नहीं थे, यहां तक कि धुआं निकलने के लिए वेंटीलेशन भी नहीं था। 

भोपाल के रिहायशी इलाके में चल रहीं व्यावसायिक गतिविधियों ने एक बार फिर भोपाल को संकट में डाल दिया है। सनद रहे कि अरेरा कालोनी में चल रहीं व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर हाईकोर्ट आदेश जारी कर चुका है परंतु नगरनिगम ने आज तक उसका पालन नहीं किया। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!