भोपाल। गोरखपुर से मुम्बई की ओर जा रही गोदान एक्सप्रेस में दो बदमाशों ने चलती ट्रेन में तीन युवकों को अपहरण कर लिया। बाद में एक युवक को फिरौती की सूचना देने के लिए छोड़ दिया, जबकि दो अभी भी बदमाशों के कब्जे में हैं।
यह वारदात उस समय हुई जब गोदान एक्सप्रेस इटारसी जंक्शन से आगे की ओर जाती हुई खरकिया स्टेशन तक पहुंचने वाली थी। इसी बीच दो बदमाशों ने तीन युवकों विक्की, धर्मेन्द्र सोनारे एवं आसिफ को चाकू की नौक पर अपहृत कर लिया। उन्होंने चैन पुलिंग की ओर पकड़ को अपने साथ लेकर आसानी से ट्रेन से उतरकर चले गए।
आगे जाकर उन्होंने एक पकड़ आसिफ को फिरौती की सूचना देने के लिए छोड़ दिया। बदमाशों ने आसिफ को बताया कि वो रेलवे के खानपान लाइसेंसी मोहम्मद सरताज के पास जाए और बताए कि उसके दो आदमियों को हमने पकड़ लिया है तुरंत 50 हजार रुपए दे नहीं तो उसकी हत्या भी करेंगे।
आसिफ ने जाकर मोहम्मद सरताज को घटना की जानकारी दी। बाद में सरताज ने इटारसी आकर अपहरणकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। दर्ज रिपोर्ट में सरताज ने अपहरणकर्ताओं के नाम दीपक कालिया एवं एक अन्य साथी बताया है, परंतु यह मामला ठेकेदारी के टंटे का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज मामले की छानबीन शुरू कर दी है।