विधानसभा अपडेट: शिवपुरी तहसीलदार को हटाया, पटवारी सस्पेंड

भोपाल। शिवपुरी जिले में सरकारी जमीन को पहले आदिवासी के नाम ट्रांसफर करने, फिर सामान्य वर्ग को बेचने के मामला आज विधानसभा में उठाया गया। इसके बाद मंत्री करण सिंह वर्मा ने तहसीलदार को हटाकर, पटवारी को सस्पेंड कर दिया एवं मामले की जांच के आदेश जारी किए।

यह मामला मंगलवार को भाजपा विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने ध्यानाकर्षण सूचना के जरिए उठाया। मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि पटवारी कुशवाहा और रिकार्ड रखने वाले आपरेटर अनिल अग्रवाल तथा जमीन खरीदने वाले के खिलाफ नरवर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। खटीक का कहना था कि इस मामले में तहसीलदार को भी निलंबित किया जाना चाहिए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!