भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चुनाव आयोग को भेजे एक शिकायती पत्र में भाजपा पर आरोप लगाया है कि वो मंडी चुनावों में आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए सरकारी विज्ञापनों से किसानों को लुभाने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि इन दिनों प्रदेश में मंडी चुनावों की प्रक्रिया चल रही है। ऐसी प्रक्रिया के चलते जब चुनाव की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील रहती है-तब राज्य सरकार के कार्यो और उसकी उपलब्धियों के बारे में सरकारी खर्च पर समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित नहीं कराये जा सकते, लेकिन प्रदेश सरकार आदर्श आचार संहिता के प्रावधानांे का उल्लंघन करते हुए प्रदेश प्रदेश के समाचार पत्रों में सरकारी खर्च पर समाचार पत्रों में बड़े-बड़े विज्ञापन छपवा रही है।
प्रदेश कांग्रेस की ओर से आज मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने आयुक्त, मंडी बोर्ड को एक शिकायत पत्र सौंपा है, जिसके साथ प्रदेश के एक दैनिक समाचार पत्र का दिनांक 5 दिसम्बर 2012 का अंक भी प्रस्तुत किया गया है, जिसमें राज्य सरकार के जनसंपर्क संचालनालय, भोपाल का विज्ञापन क्र. जी. 72857/12 छपा है।
श्री अग्रवाल ने अपने शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने ये विज्ञापन मतदाताओं को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रभावित करने के लिए समाचार पत्रों में छपवाये जा रहे हैं। आपने आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील रहते ऐसे सरकारी विज्ञापनों के प्रकाशन पर तत्काल रोक लगाने की मांग आयुक्त, मंडी बोर्ड से की है।