इन्दौर। बेंगलुरु स्थित अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय (एपीयू) ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी विस्तार योजना के तहत मध्यप्रदेश में परिसर खोलने का इरादा रखता है। एपीयू के कुलपति अनुराग बेहार ने इंदौर में पत्रकारों से कहा, 'हम मध्यप्रदेश में अपना परिसर खोलने का इरादा रखते हैं। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि यह परिसर कब तक खोला जायेगा।'
उन्होंने बताया कि एपीयू, मध्यप्रदेश के पिछड़े जिलों में स्कूली शिक्षा के सरकारी तंत्र के विकास की दिशा में काम करने के लिये राज्य सरकार से बातचीत भी कर रहा है। बेहार ने कहा, 'हम मध्यप्रदेश के मंडला और झाबुआ सरीखे जिलों में सरकारी स्कूलों के विकास के लिये काम करना चाहते हैं, जिन्हें सूबे में सबसे वंचित समझा जाता है। इस बारे मैं अगले कुछ महीनों के दौरान प्रदेश सरकार के साथ हमारी अंतिम सहमति बनने की उम्मीद है।'