![]() |
| स्व. अजय घोलप 'भय्यू' |
इंदौर ! युवा क्रिकेट प्रेमी अजय घोलप स्मृति 24 वां वार्षिक सदभावना क्रिकेट मैच सेन्ट्रल प्रेस क्लब भोपाल और इंदौर प्रेस क्लब के बीच 16 दिसंबर को ऐतिहासिक यशवंत क्लब क्रिकेट मैदान पर खेला जायेगा।
इंदौर
प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल और सेन्ट्रल प्रेस क्लब भोपाल के
संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार विजय दास ने बताया कि सेन्ट्रल प्रेस क्लब भोपाल
टीम का नेतृत्व यू.एन.आई भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार राजू घोलप और इंदौर प्रेस
क्लब टीम का एस.आर.केबल न्यूज के सुनील जोशी करेंगे।
इंदौर
प्रेस क्लब के खेल प्रकोष्ठ के संयोजक पत्रकार संजय जोशी ने बताया कि यह
वार्षिक सदभावना 20—20 ओवरों का टी 20 किकेट मैच 16 दिसंबर रविवार को यशवंत
क्लब मैदान पर सुबह 9.30 बजे से खेला जायेगा! उन्होंने बताया कि यह
वार्षिक सदभावना क्रिकेट मैच वर्ष 1989 से बारी बारी से इंदौर और भोपाल में
आयोजित किया जा रहा है। अगले वर्ष प्रथम तिमाही में राजधानी भोपाल में
सिल्वर जुबली ..25 वां .. मैच खेला जायेगा।
श्री
जोशी ने बताया कि मैच के अंपायर श्री नरेश दुर्गिया .नानू.और श्री विवेक
अग्रवाल .गुड्डू. होंगे। मैच प्रारंभ होने के पूर्व पूर्व अंतर्राष्ट्रीय
क्रिकेटर नरेन्द्र हिरवानी और अमय खुरासिया दोनों टीमों के खिलाडियों से
परिचय प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर यशवंत क्लब के चेयरमैन श्री परमजीत सिंह
पम्मी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
टीम
इस प्रकार है:सेन्ट्रल प्रेस क्लब भोपाल टीम— राजू घोलप.कप्तान. संजय
प्रकाश शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर, एसआर सिंह, राजेश सिरोठिया, अक्षत
शर्मा जुबेर कुरैशी, मोहन द्विवेदी, जीतू वागरे अनिरूद्ध सोनाने, रामकृष्ण
यदुवंशी, शशि शेखर, ललित कटारिया, इन्द्रजीत मौर्य, शशिकांत त्रिवेदी,
योगेश पंडागरे, हेमंत जोशी, रजनीश श्रीवास्तव, आलोक गुप्ता। टीम के कोच
वरिष्ठ पत्रकार दबंग दुनिया स्टेट एडीटर कीर्ति राणा और मैनेजर मुख्यमंत्री
के प्रेस अटैची डॉ. भूपेन्द्र गौतम होंगे।
