भागवत के बहाने साप्ताहिक शक्तिप्रदर्शन



भोपाल। यूं तो अवधेशानंद गिरी महाराज का आयोजन पिछले 12 वर्षों से होता आ रहा है, लेकिन इस वर्ष आयोजित भागवत सप्ताह के बारे में चर्चा है कि यह आयोजन नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का शक्तिप्रदर्शन भी होगा।

कहा जा रहा है कि अजय सिंह समर्थक और विरोधी दोनों इस आयोजन को लेकर सक्रिय हो गए हैं। अजय सिंह केम्प की ओर से इस आयोजन के लिए जबर्दस्त तैयार की गई है एवं प्रयास किया जा रहा है कि लाखों की संख्या में लोगों को एकत्रित किया जा सके। मीडिया को मैनेज करने के भी पूरे प्रबंध हो चुके हैं एवं इस आयोजन को लोकप्रियता के चरम पर ले जाने के लिए प्रचार प्रसार के लिए जो भी आवश्यक है, किया जा रहा है।

बताया तो यह भी जा रहा है कि किसी जमाने में अर्जुन सिंह के घुर विरोधी रहे श्रीनिवास तिवारी भी इस आयोजन में शामिल होकर अजय सिंह को आशीर्वाद देने आने वाले है।

इधर अजय सिंह को राजनैतिक स्नेह रखने वाले कांग्रेसियों ने भी इस आयोजन में जो भी संभव हो सहयोग करने की ठान ली है एवं तेजी से प्रचारित किया जा रहा है कि ये भाजपाईयों की नकल करना अच्छी बात नहीं है। पीसीसी में तो यह भी सुना गया कि राजनीति करना है तो राजनीति करो, यज्ञ हवन के नाम पर राजनीति कांग्रेस की परंपरा नहीं है। अजय सिंह के सिपहसालारों को भी इस बारे में पूरी जानकारी है एवं उन्हें मालूम है कि कब किसको क्या जबाव देना है।

कुल मिलाकर भागवत सप्ताह के बहाने धर्म का प्रचार हो न हो, अजय सिंह जी का प्रचार प्रसार पूरा किया जाने की तैयारी हो गई है। कोशिश यह है कि इस बहाने अजय सिंह की लोकप्रियता का प्रदर्शन किया जाए एवं कांग्रेस में राहुल भैया का कद और बढ़ाया जा सके। अपनेराम का तो केवल इतना कहना है कि करो करो, कुछ भी करो, राजनीति के लिए धर्म या धर्म के लिए राजनीति, कम से कम भगवान का नाम तो याद आया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!