भोपाल।
विधान सभा के आगामी सत्र के लिए शासकीय विभागों की तैयारियों की आज मुख्य
सचिव आर. परशुराम द्वारा मंत्रालय सभाकक्ष में समीक्षा की गई। विधानसभा
सत्र 4 से 14 दिसंबर के दौरान आयोजित किया जा रहा है।
मुख्य
सचिव ने बैठक में उपस्थित अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और सचिवों को
विधान सभा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर समय-सीमा में भिजवाने के
निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने विधानसभा प्रश्नोत्तर के साथ ही लंबित
आश्वासनों, कंडिकाओं एवं प्रस्तावित विधेयकों से संबंधित कार्यवाही पूर्ण
करने को कहा।
मुख्य सचिव ने विधानसभा सत्र के दौरान विभागीय मंत्री की सहमति से परामर्शदात्री समिति की बैठक करने के भी निर्देश दिए। आज की समीक्षा बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों के अलावा संसदीय कार्य विभाग के अधिकारी और श्री ए.पी. सिंह, अपर सचिव मध्यप्रदेश विधान सभा सचिवालय भी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव ने विधानसभा सत्र के दौरान विभागीय मंत्री की सहमति से परामर्शदात्री समिति की बैठक करने के भी निर्देश दिए। आज की समीक्षा बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों के अलावा संसदीय कार्य विभाग के अधिकारी और श्री ए.पी. सिंह, अपर सचिव मध्यप्रदेश विधान सभा सचिवालय भी उपस्थित थे।