भोपाल। 65वां सालाना तब्लीगी इज्तिमा 24 से 26 नवंबर तक होगा, जिसमें दुआ वाले दिन दुनियाभर से 10 लाख से ज्यादा जमातियों के शामिल होने के मद्देनजर भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर 24 घंटे टिकट बुकिंग काउंटर खोला जाएगा। इसके पहले इज्तिमा स्थल तक सड़कों की मरम्मत होगी एवं स्टेशन तक मिनी बसें चलाई जाएंगी, जिससे आने- जाने में परेशानी नहीं हो।
इसके साथ ही इज्तिमा स्थल पर बेहतर कवरेज के लिए बीएसएनएल के टॉवर लगाए जाएंगे। कमिश्नर प्रवीण गर्ग ने बुधवार को इज्तिमा स्थल र्इंटखेड़ी में तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव, एसएसपी योगेश चौधरी, ननि कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव, एडीएम उमाकांत भार्गव, उपायुक्त उर्मिला शुक्ला सहित इज्तिमा इंतेजामिया कमेटी के इकबाल हफीज, मोहम्मद हफीज खान, मौलाना अतीक व बीडीए उपाध्यक्ष अब्दुल कय्यूम खान मौजूद थे। कमिश्नर गर्ग ने विभागवार तैयारियों की समीक्षा कर हर हाल में इज्तिमा से पहले संबंधित कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।