मप्र स्थापना दिवस के दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुलाया दलित सम्मेलन

भोपाल। कमलनाथ की एनओसी मिलने के बाद मप्र में कांग्रेस की तरफ से सीएम कैंडिडेट माने जा रहे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज सिंह सरकार को घेरने के लिए मप्र के स्थापना दिवस के दिन 1 नवम्बर को अशोकनगर में विशाल दलित सम्मेलन बुलाया है। इस सम्मेलन में अनुसूचित समाज के लोगों के अलावा मप्र के दलित नेताओं को भी बुलाया गया है। सिंधिया मुंगावली से संदेश देना चाहते हैं कि मप्र का पूरा दलित समाज शिवराज सिंह सरकार से नाराज है। 

ज़िला कांग्रेस के प्रवक्ता जय प्रकाश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंगावली के दलित प्राचार्य डॉ बीएल अहिरवार के अकारण निलंबन एवं पिछले 14 वर्षों में दलित समाज के लोगों के अधिकारों के दमन के खिलाफ कांग्रेस पार्टी एक विशाल दलित सम्मलेन का आयोजन मुंगावली विधानसभा के बंगला चौराहा पर किया जा रहा है। उक्त सम्मेलन को सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया संबोधित करेंगे।

श्री अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश एवं अंचल के सभी महत्वपूर्ण दलित नेता उपस्थित होकर मध्यप्रदेश की भाजपा की दलित विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प व्यक्त करेंगे। पिछले 14 वर्षों से मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार दलितों के हितों को कुचलने का प्रयास कर रही है इसलिए अब अत्यंत आवश्यक हो गया है कि इस जुल्मी एवं तानाशाह सरकार को उखाड़ कर फेंक दिया जाए जिसकी शुरुआत आगामी मुंगावली विधानसभा के उपचुनाव से करना है।

अन्य विशिष्ठ अतिथियों में अनुसूचित जाति कांग्रेस के प्रदेश अध्य्क्ष श्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री रगुवीर सिंह सूर्यवंसी, तुलसी सिलावट डॉ प्रभुराम चौधरी, विधायक श्रीमती इमारती देवी  डबरा, श्रीमती शकुंतला खटीक विधायक करेरा, अनुसूचित कांग्रेस के प्रदेश संयोजक पुरषोत्तम  बनोरिया, प्रभु दयाल जोहारे, आदि लोग शामिल होंगे।

दलित सम्मेलन में शामिल होकर सफल बनाने की अपील कांग्रेस के जिला अध्य्क्ष गजराम सिंह यादव, विधायक गोपाल सिंह चौहान, ब्रजेन्द्र यादव पूर्व नगर पालिका अध्य्क्ष जजपाल जज्जी,  ब्लॉक अध्य्क्ष शुभाष मोदी, महेंद्र पाल बुंदेला, लखन रघुवंसी, शिवराज रघुवंसी, हरिओम नायक, सांसद प्रतिनिधि  गणेश सोनी भूपेंद्र द्विवेदी,  डॉ के पी यादव, प्रदुम्मन दांगी ,आशुतोष देवलिया महिला  कांग्रेस ज़िलाअध्य्क्ष राजकुमारी साहू कन्हाई राम लोधी अनुसूचित जाति कांग्रेस के जिला अध्य्क्ष त्रिलोक अहिरवार, रमेश इटोरिया, हरनाम अहिरवार पूर्व सांसद प्रतिनिधि , शैतान अहिरवार सांसद प्रतिनिधि पार्षद नारायण अहिरवार, चंन्देरी नगर पालिका प्रेजिडेंट शरद साध, आशा दोहरे, नीरज निगम बंटी अहिरवार, ओपी नरवरिया, सुनील मालवीय, चतुर्भुज धनोलिया, भानु ठाकुर  संतराम सिरोनिया कन्हैया अहिरवार घासीराम अहिरवार,  वृंदावन कोरी आदि कांग्रेसजन एवं दलित नेताओं ने की है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !