चीन की कंपनी ने महिला कर्मचारी को TOILET का पानी पिलाया

कंपनियां अपने कर्मचारियों को टारगेट देती है, जिसे पाने की हर कर्मचारी पूरी कोशिश करता है, लेकिन कभी-कभार इस टारगेट को कर्मचारी नहीं हासिल कर पाता है। ऐसे में कई बार कर्मचारियों की सैलरी काट ली जाती है तो कई बार उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाता है, लेकिन चीन की एक कंपनी ने जो किया उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। चीनी की एक कंपनी ने टारगेट पूरा नहीं होने पर अपने कर्मचारियों को ऐसी सजा दी, जिसे सुनकर हर कोई परेशान हो गया। 

कंपनी द्वारा दी गई सजा का वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें कंपनी के दो कर्मचारी टॉयलेट के फ्लश से निकलने वाले पानी को ग्लास में भरकर पी रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यह सजा उनके बॉस ने दीस क्योंकि वे अपना टारगेट पूरा नहीं कर सके थे। टारगेट नहीं पाने पर उन्हें उनके बॉस ने ऐसा करने के लिए मजबूर किया। 

उन्हें कहा गया कि अगर अपनी नौकरी बचानी है तो ये करना होगा, जिसके बाद दोनें कर्मचारियों ने अपनी जॉब बचाने के लिए टॉयलेट का पानी पिया। वहीं कंपनी ने अपने ऊपर लगाए इन आरोपों को खारिज कर रही है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। 
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !