INDIA से हार का बदला लेने WI ने क्रिस गेल को वापस बुलाया

नई दिल्ली। 9 जुलाई को भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जाने वाले एकमात्र टी-20 मैच के लिए तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल की लगभग एक साल बाद विंडीज टीम में वापसी हुई है। टी-20 मैच के चुने गए 13 सदस्यीय टीम में उन्हें चुना गया है। जमैका के इस सलामी बल्लेबाज ने नेशनल टीम के लिए अपना पिछला मैच अप्रैल 2016 में वर्ल्ड टी-20 फाइनल में खेला था। क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में गेल वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस साल अप्रैल में वह टी-20 क्रिकेट में दस हज़ार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने। इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 50 मैचों में उनके 1519 रन हैं।

क्रिकेट विंडीज के मुख्य चयनकर्ता कॉर्टनी ब्राउन ने कहा, 'हम टी-20 टीम में गेल की वापसी का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा, 'वह इस फॉर्मेट में सबसे शानदार बल्लेबाज हैं। उनके आने से टीम को काफी फायदा होगा। उन्हें अपने घरेलू मैदान पर टॉप क्वॉलिटी भारतीय टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा।

एक मात्र टी-20 मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम : 
कार्लोस ब्रेथवेट, सैमुअल बद्री, रॉन्सफर्ड बीटन, क्रिस गेल, इविन लुइस, जेसन मोहम्मद, सुनील नारायण, कायरन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, मार्लेन सैमुअल्स, जेरॉम टेलर, केडविक वॉल्टन, केसरिक विलियम्स।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !