बिजली संविदा कर्मचारी: सेवा शर्तों में सुधार के लिए समिति गठित

भोपाल। राज्य शासन द्वारा राज्य की तीन विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत संविदाकर्मियों की सेवा शर्तों में सुधार की आवश्यकता पर विचार तथा अनुशंसाएँ प्रस्तुत करने के लिए समिति गठित की गई है। समिति के अध्यक्ष एवं समन्वयक का दायित्व श्री अनूप श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक, मानव संसाधन प्रशासन, म.प्र. पॉवर मैनेजमेंट कंपनी को सौंपा गया है। 

अन्य सदस्यों में श्री हर्ष मिश्रा (उप महाप्रबंधक पूर्व क्षेत्र), श्री राजेन्द्र खाड़े (उप महाप्रबंधक मध्य क्षेत्र), श्री ए.एल. कुरैशी (उप सचिव, पश्चिम क्षेत्र) एवं श्री अभय खरे (कार्यपालन अभियंता, पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी) को शामिल किया गया है। समिति संविदा कर्मियों के लिए वर्तमान में लागू सेवा-शर्तों का अध्ययन कर अपनी अनुशंसा ऊर्जा विभाग को प्रस्तुत करेगी।

उर्जा मंत्री श्री पारस जैन की उपस्थिति में पिछले दिनों मंत्रालय में म.प्र. यूनाईटेड फोरम फॉर एम्पलाईज एंड इंजीनियर्स के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ बैठक में समिति गठन का निर्णय लिया गया था।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !