UPSC की प्रारंभिक परीक्षा जून में, आवेदन करें

नई दिल्ली। प्रतिष्ठित सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा इस बार पहले होगी। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) तीन वर्षों के बाद जून में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है। अठारह जून को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के लिए 17 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे।

सिविल सेवा के आइएएस, आइपीएस, आइआरएस, आइएफएस आदि संवर्ग के अधिकारियों का चयन किया जाता है। यूपीएससी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 2014, 2015 और 2016 में प्रारंभिक परीक्षा अगस्त महीने में आयोजित की गई थी। वर्ष 2013 में सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 26 मई को हुई थी।

इस बार की मुख्य परीक्षा अक्टूबर में होगी। इस अधिकारी ने तकरीबन 980 सीटें होने की संभावना जताई है। हालांकि, इसमें बदलाव भी हो सकता है। मौजूदा प्रावधान के तहत सामान्य वर्ग को कुल छह और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को नौ मौके मिलते हैं। अनुसूचित जाति/जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह सीमा नहीं है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !