कटनी हवाला कांड के हीरो SP गौरव तिवारी ने कहा: अब छोड़िए इस मुद्दे को

भोपाल। कटनी हवाला कांड में मंत्री संजय पाठक की कुर्सी हिला देने वाले एसपी गौरव तिवारी ने भोपाल में मीडिया के बीच इस मामले पर कुछ नहीं बोला। बार बार कुरेदने पर केवल इतना बोले कि 'अब छोड़िए इस मुद्दे को।' आनन-फानन छिंदवाड़ा भेजे गए एसपी गौरव तिवारी गुरुवार को भोपाल में मानव अधिकार आयोग पहुंचे। दो साल पहले रीवा में हुई एंबुलेंस दुर्घटना के मामले में आयोग ने उनसे रिपोर्ट तलब की थी। 

आयोग परिसर में युवा आईपीएस अफसर तिवारी ने एक चर्चा में बताया कि इस मामले में वह आयोग को अब तक हुई कार्रवाई से अवगत कराने आए थे। इसमें लापरवाही बरतने पर एक सहायक उपनिरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। 

कटनी हवाला मामले की जांच और कटनी से अचानक छिंदवाड़ा हुए तबादले के संदर्भ में चर्चा करते ही उन्होंने इतना भर कहा कि 'अब छोड़िए इस मुद्दे को।' कई बार कुरेदने पर भी उन्होंने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी। तिवारी ने इतना जरूर कहा कि छिंदवाड़ा जिले में कानून व्यवस्था को काबू में रखने, सुरक्षा एवं लोगों के मन में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ाने के लिए वह हर संभव प्रयास में जुटे हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !