स्वास्थ्य आयुक्त की अध्यक्षता में परामर्शदात्री समिति की बैठक, हुए कई निर्णय | HEALTH EMPLOYEE

भोपाल। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने आज जारी विज्ञप्ति में बताया कि स्वास्थ्य आयुक्त, पल्लवी जैन गोविल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की विभागाध्यक्ष स्तरीय संयुक्त परामर्षदात्री समिति की बैठक आई.ई.सी. ब्यूरो जयप्रकाश चिकित्सालय परिसर में सम्पन्न हुई जिसमें मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत ऐजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा की गई। 

बैठक में स्वास्थ्य आयुक्त पल्लवी जैन, संचालक डा. बीएस ओहरी, डा. केके ठस्सू, अपर संचालक प्रशासन सुश्री शैलवाला मार्टिन, अपर संचालक वित्त राजीव सक्सेना, उपस्थित थे। बैठक में मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा, जिलाध्यक्ष विजय रघुवंषी, विभागीय समिति के अध्यक्ष सुमित द्विवेदी, लघुवेतन कर्मचारी संघ के महेन्द्र शर्मा, आरपी तिवारी, मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के महेन्द्र खरे, सुरेन्द्र सिंह कौरव, खालिद हसन, ओमप्रकाष मालवीय एवं प्रभाकर ढोके ने ऐजेण्डा बिन्दु प्रस्तुत किये। 

चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि साफ्टवेयर डवलप कर मंत्रालय के कर्मचारियों के समान एक क्लीक पर स्वास्थ्य कर्मचारी भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी देख सकेंगे। मध्यप्रदेश चिकित्सा परिचर्या नियम 1958 में बदलाव हेतु एक समिति गठित की जायेगी ताकि प्रदेश के कर्मचारियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति में आ रही दिक्कतों को समाप्त किया जा सके। 

विभाग द्वारा सेवानिवृत्त की गई एएनएम एवं एलएचव्ही को पेंशन दिये जाने में आ रही दिक्तों को दूर करने के लिये मार्गदर्शन जारी किया जायेगा। भोज विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण स्टाफ नर्सेस की पदोन्नति पर भी विचार किये जाने एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ड्रेसर प्रषिक्षण दिये जाने का भी निर्णय बैठक में लिया गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !