मप्र में मंत्रालय ही मंत्री की बात नहीं सुनता

भोपाल। क्या कभी हो सकता है कि मंत्रालय में मंत्री के आदेशों का ही पालन ना हो। लेकिन यहां हुआ है। सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री एवं बैतूल के प्रभारी मंत्री लालसिंह आर्य ने एक ठेकेदार का ठेका 3 बार निरस्त किया लेकिन प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी प्रमोद अग्रवाल ने तीनों बार मंत्री का आदेश निरस्त कर दिया और ठेकेदार वापस काम करने लगा। 

अब मंत्री और प्रमुख सचिव के बीच तनातनी शुरू हो गई है। मंत्री लाल सिंह आर्य ने प्रमुख सचिव प्रमोद अग्रवाल को सीधे फोन लगाकर फटकार लगाई है लेकिन बेचारे मंत्री चेतावनी और सलाह देकर रह गए। मामला बैतूल का है। 

सबसे पहले सुधारें सड़कें
बुधवार को उन्होंने अपने प्रभार वाले बैतूल जिले के आमला और मुलताई में अफसरों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बारिश के कारण जो सड़के और पुल-पुलिया खराब हो गए है उन्हें सबसे पहले सुधारा जाए।

विधानसभावार समीक्षा शुरू
अभी तक आर्य अपने प्रभार वाले बैतूल और हरदा जिलों में जिला स्तर पर जाकर समीक्षा कर रहे थे। उसमें विधायकों की शिकायतों के आधार पर कामों में तेजी लाने के प्रयास नाकाफी हो रहे थे। इसलिए अब उन्होंने विधानसभावार समीक्षा शुरू की है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !