खबर का असर: भोपाल में अवकाश घोषित

भोपाल। अंतत: भोपाल समाचार की खबर का असर हुआ और कलेक्टर की ओर से शनिवार को स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया गया। बता दें कि शुक्रवार सुबह से ही भोपाल में लगातार बारिश जारी है। कई इलाकों में जलभराव की संभावना है। 

भोपाल कलेक्टर निशांत वरवड़े के अनुसार ये छुट्ठी सभी सीबीएसई और एमपी बोर्ड से संबंधित स्कूलों में रहेगी। आज शुक्रवार सुबह से ही राजधानी भोपाल में हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग की कल शनिवार को भी भारी बारिश की चेतावनी के चलते स्कूलों की छुट्ठी रखने का फैसला लिया गया है। 

विदित हो कि बारिश के इस मौसम में भोपाल के स्कूलों में छटवीं बार छुट्ठी घोषित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि छुट्ठी के बारे में जिला शिक्षा कार्यालय से स्कूल की छुट्ठी से संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है और सभी स्कूलों को भेजा जा रहा है। बता दें कि रात 9 बजे तक प्रशासन ने अवकाश घोषित नहीं किया था। इस संदर्भ में जब भोपाल समाचार ने खबर 'भोपाल में स्कूलों का अवकाश नहीं' का प्रकाशन किया तब कहीं जाकर प्रशासन हरकत में आया। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !