मोदी पीएम हैं, शहंशाह नहीं: सोनिया गांधी

नई दिल्ली। दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर लंदन में बेनामी घर रखने के आरोप लगे तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी खुलकर समर्थन में आ गई। रायबरेली दौरे पर गईं सोनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, वो प्रधानमंत्री हैं, कोई शहंशाह नहीं। सोनिया ने यह भी कहा कि सभी आरोपों की जांच होना चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक विरोधी उनके खिलाफ लगातार झूठा प्रचार कर रहे हैं।

यह है रॉबर्ट वाड्रा का मामला
रॉबर्ट वाड्रा को एक अार्म्स डीलर द्वारा कथित तौर पर लंदन में बेनामी घर गिफ्ट करने संबंधी रिपोर्ट अाने के बाद देश में सियासी घमासान तेज हो गया है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने इस मामले में पत्र लिखकर सरकार से जांच की मांग की है।

इस संबंध में जांच रिपोर्ट वित्त मंत्रालय के पास भेज दी गई है, जिसकी समीक्षा की जा रही है। इस जांच में उन ई-मेल का हवाला भी है, जिसे कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा ने आर्म्स डीलर संजय भंडारी को भेजा था। प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले महीने भंडारी के 18 ठिकानों पर रेड मारी थी। छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय और टैक्स ऑफिशियल्स ने दो जांच रिपोर्ट तैयार की थीं।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रॉबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगी ने लंदन स्थित घर के बारे में कई ई-मेल भेजे थे। इनमें पेमेंट और घर के रेनोवेशन जैसी बातों का जिक्र है। दस्तावेजों के मुताबिक, जिस घर को लेकर विवाद हो रहा है, वह अक्टूबर 2009 में 19 करोड़ रुपए में खरीदा गया था और जून 2010 में बेच दिया गया था।

दो अलग-अलग जांच रिपोर्ट से खबर में दावा किया गया है कि वाड्रा और उनके सहयोगी मनोज ने जो मेल भेजे थे, वे सुमित चड्ढा को भेजे गए थे, जो कि लंदन में रहता है और संजय भंडारी का रिश्तेदार है।

वित्त मंत्रालय उस जांच रिपोर्ट की समीक्षा कर रहा है जिसके मुताबिक, 2009 में हथियारों के एक विवादित सौदेबाज ने लंदन में रॉबर्ट वाड्रा को बेनामी घर खरीद कर दिया। इस जांच में उन ई-मेलों का हवाला भी है, जिसे कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा ने भेजा था। इस मामले में डिफेंस सौदेबाज संजय भंडारी से पूछताछ हो रही है।

पिछले महीने एनफोर्समेंट एजेंसियों ने भंडारी के 18 ठिकानों पर छापा मारा था। कर अधिकारियों और एनफोर्समेंट विभाग द्वारा इन छापों के बाद दो जांच रिपोर्ट तैयार की गईं। इन रिपोर्टों के अनुसार, कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा ने कई ईमेल भेजे जिसमें लेन-देन और लंदन के घर के रेनोवेशन से जुड़ी बातें हैं।

12 एल्लर्टन हाउस, ब्रायंस्टन स्क्वायर पर स्थित इस घर को 19 लाख पाउंड यानी करीब 19 करोड़ रुपये में खरीदा गया। ऐसा आरोप है, यह सौदा अक्टूबर 2009 में हुआ और जून 2010 में इसे बेच दिया गया।

जब रॉबर्ट वाड्रा से इस संबंध में चार दिन पहले सवाल किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन उनके वकील ने कहा है कि वाड्रा किसी भी प्रकार प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उल्लेख की गई संपत्ति 12, एल्लरटन हाउस, ब्रायनस्टन स्क्वायर, लंदन से जुड़े हुए नहीं है। यह भी कहा है कि वाड्रा और उनके सहयोगी संजय भंडारी से किसी भी प्रकार के वित्तीय लेन-देन से जुड़े नहीं है। वे यह भी नहीं जानते हैं कि संजय भंडारी किसी भी प्रकार की रक्षा डील से जुड़े हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !