मैं खुद मप्र का ब्रांड एंबेसेडर, मैं ही रहूंगा: शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने का कहना है कि 'मैं खुद मप्र का ब्रांड एंबेसेडर हूं और मैं ही रहूंगा।' अपने 10 साल के कार्यकाल पर खुलकर चर्चा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि विकास कार्यो से वो संतुष्ट है और अब शिक्षा और स्वास्थ्य के स्तर को सुधारना उनकी प्राथमिकता होगी।

आमिर खान को ब्रांड एंबेसेडर बनाने से जुड़े एक सवाल के जवाब में सीएम ने किसी अभिनेता को एंबेसेडर बनाने से इंकार करते हुए कहा है कि वो खुद मध्यप्रदेश के ब्रांड एंबेसेडर है और रहेंगे।

मुख्यमंत्री कार्यकाल के 10 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने मीडिया के हर सवाल का जवाब बेबाकी से दिया. सीएम ने अपनी उपलब्धियों के साथ ही प्रदेश में रतनगढ़ और पेटलावद हादसों को भी याद करते हुए विचलित होने की बात कही।

  • प्रदेश में अधोसंरचना विकास के लिए हुए काम, सिंचाई का रकबा 36 लाख हेक्टेयर हुआ, अनाज के उत्पादन में हुई बढोत्तरी।
  • राज्य की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है,फिर भी हालत काबू में है।
  • प्रदेश का वित्तीय प्रबंधन बेहतर,तय कर्ज की सीमा के अंदर है प्रदेश पर कर्ज।
  • व्यापम घोटाला,भर्ती परीक्षा के आंकड़ों के मुकाबले, गड़बडी का प्रतिशत रहा कम।
  • पेटलावद और रतनगढ़ हादसे को बताया सबसे दुखद, दोनों घटनाओं से खुद को बताया विचलित।
  • मध्यप्रदेश में ही काम करते रहने की बात कही
  • असहिष्णुता पर हो रही बहस को बताया बेमानी
  • ब्यूरोक्रेसी के हावी होने से किया इंकार
  • टीम वर्क के साथ हो रहा है काम
  • लापरवाही को नहीं किया गया है बर्दाश्त


सीएम ने पहली बार रतलाम-झाबुआ उपचुनाव पर बोलते हुए कहा है कि लोकतंत्र में हार और जीत होती है और उसी रुप में उपचुनाव की हार को वो लेते है। सीएम ने कहा मध्यप्रदेश आईटी के इस्तेमाल में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और अब मध्यप्रदेश लंबी उड़ान भरने के लिए टेक ऑफ की स्थिति में है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !