M shiksha mitra: हाजरी के लिए करते हजार जतन

भोपाल। मप्र शिक्षाविभाग में M shiksha mitra एप्लिकेशन कंपलसरी तो कर दी गई लेकिन अब शिक्षकों को एक अदद हाजरी के लिए हजार जतन करने पड़ रहे हैं। कहीं नेटवर्क की प्रॉबलम है तो कभी टोलफ्री पर एसएमएस करने के लिए पैसे कट जाते हैं। एप्लिकेशन को लेकर भी तमाम समस्याएं आ रहीं हैं। पासवर्ड डालने के बाद भी लागइन नहीं हो पा रहा है। बेचारे शिक्षक यहां वहां मोबाइल की दुकानों पर चक्कर लगा रहे हैं। हालात यह हैं कि कई सारे स्कूल जीपीएस पर टेग ही नहीं हुए। इसलिए सही लोकेशन नहीं मिल पा रही है। फिलहाल पूरे प्रदेश में हजार फोन, हजार समस्याओं वाली स्थिति बनी हुई है। अजीब बात तो यह है कि विभागीय अधिकारियों के पास भी इन समस्याओं का कोई समाधान नहीं है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !