घूस के कारण रुकी है शिवपुरी के थानेदारों की तबादला सूची

भोपाल। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा जारी की गई थानेदारों की तबादला सूची को प्रभारी मंत्री ने रोक रखा है। ताज्जुब वाली बात यह है कि यह सूची बिना अधिकृत कारण के रोककर रखी गई है। सुगबुगाहट है कि प्रभारी मंत्री ने इस लिस्ट को इसलिए रोककर रखा है क्योंकि अभी तक इस लिस्ट पर अप्रूवल के लिए कोई घूस प्राप्त नहीं हुई है। सूत्र तो यह आरोप भी लगा रहे हैं कि इस लिस्ट में शामिल कुछ थानेदारों ने एसपी की लिस्ट को रोकने के लिए प्रभारीमंत्री तक घूस पहुंचाई है। 

आरोप सही है या गलत यह तो प्रभारीमंत्री ही जानें परंतु यदि उन्होंने किसी फाइल को रोककर रखा है और उससे आम जनता प्रभावित हो रही है तो उन्हें यह सार्वजनिक करना चाहिए कि आखिर वो ऐसा क्यों कर रहीं हैं।

फैक्ट फाइल
केबीनेट मंत्री ​यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी की विधायक हैं जिन पर कभी घूसखोरी का आरोप नहीं लगा।
केबीनेट मंत्री कुसुम मेहदेले शिवपुरी की प्रभारीमंत्री हैं जिन पर तबादलों के लिए घूसखोरी का आरोप लगा।
दिनांक 12 अगस्त को एसपी शिवपुरी ने तबादला सूची जारी की थी।
दिनांक 13 अगस्त को प्रभारी मंत्री ने इस सूची को स्थगित कर दिया।
दिनांक 2 सितम्बर तक प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट नहीं किया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। 

  • इनके हुए स्थानांतरण
  • अवनीत शर्मा पुलिस लाइन से कोलारस थाना,
  • राजेश कुमार सिंह राठौर कोलारस से पिछोर थाना,
  • हेमंत शर्मा पिछोर से पुलिस लाइन,
  • तिमेश छारी बदरवास से बैराड,
  • धर्मेन्द्र सिंह तोमर बैराड़ से खनियांधाना,
  • राकेश कुमार गुरगेला खनियांधाना से भौंती,
  • प्रकाश पटेरिया भौंती से पुलिस लाइन भेजा गया है

  • परमानंद शर्मा दिनारा से बदरवास,
  • राजाराम तिवारी सतनवाड़ा से दिनारा,
  • सुरेश शर्मा मायापुर से गोपालपुर,
  • श्याम सिंह जादौन गोपालपुर से मायापुर,
  • हरवीर सिंह रघुवंशी गोवर्धन से सिरसौद,
  • राजेन्द्र शर्मा सिरसौद से गोवर्धन,
  • सुरेश बाबू शर्मा कोतवाली से सतनवाड़ा नियुक्त किया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !