व्यापमं घोटाला: HC ने STF को लताड़ा

भोपाल। व्यापमं घोटाले के 27 आरोपियों की गिरफ्तारी में ढिलाई बरत रही एसटीएफ को हाईकोर्ट ने लताड़ दिया है और इसी के साथ एसटीएफ अब इन 27 मोस्टवांटेड व्यापमं फरारियों की तलाश में लग गई है।

निगरानी के लिए गठित एसआईटी ने इस संबंध में एक रिपोर्ट हाईकोर्ट को दी थी। एसआईटी ने बताया था कि एसटीएफ 27 आरोपियों के संबंध में ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है।

सूत्रों के अनुसार इस फटकार के बाद एसटीएफ ने लंबे समय से फरार आरोपियों की सुध लेना शुरू कर दी है। इसके चलते ही उसने पिछले दिनों 64 स्कोररों के खिलाफ इनाम की घोषणा की थी। एसआईटी ने एसटीएफ को भी इस संबंध में जानकारी दे दी है। सूत्रों ने बताया इन आरोपियों में कई रसूखदार शामिल हैं।

एसटीएफ ने इनके मामले में जांच करने का हवाला देकर बचने की कोशिश की है। एसआईटी ने इन 27 आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर प्रकरण की प्रगति पर भी सवाल खड़े किए हैं। एसटीएफ और एसआईटी के अफसरों ने इस संबंध में आधिकारिक प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !