भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का दूसरा सत्र घोषित हो गया परंतु विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष को सरकारी बंगला एवं स्टाफ अभी तक नहीं मिल पाया है। हालात यह हो गए हैं कि एक अदद बंगले के लिए भी श्री कटारे को सत्याग्रह की घोषणा करनी पड़ी।
नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जनता को गुमराह कर रही है। जब नेता प्रतिपक्ष के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान भेदभाव व अनदेखी जैसा व्यवहार कर रहे हैं, तो आम जनता का क्या हाल होता होगा? उन्होंने खुले शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गुरुवार शाम तक उन्हें सरकारी बंगला और स्टॉफ नहीं मिला तो वे सरकारी वाहन भी सरकार को वापस कर देंगे। गौरतलब है कि सत्यदेव कटारे सरकारी वाहन में लगी लाल बत्ती पहले ही लौटा चुके हैं।