Bhopal में प्रॉपर्टी के दाम बढ़ने वाले हैं, कलेक्टर गाइडलाइन के लिए सर्वे शुरू

Updesh Awasthee
भोपाल समाचार, 28 जनवरी 2026
: यदि आप मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में, शहरी क्षेत्र में या ग्रामीण क्षेत्र में प्रॉपर्टी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फाइनल डिसीजन का टाइम आ गया है। कलेक्टर गाइडलाइन 2026-27 के लिए सर्वे शुरू हो गया है। सूत्रों का कहना है कि कई इलाकों में जहां प्रॉपर्टी की खरीद बिक्री लगातार चल रही है, 20% रेट बढ़ाने की संभावना है। हालांकि यह बिल्डर और प्रॉपर्टी ब्रोकर की तरफ से फैलाई जा रही है अफवाह भी हो सकती है। 

डाटा कलेक्ट नहीं हुआ इसलिए मूल्यांकन समिति की बैठक टल गई

बताया जा रहा है कि, उप जिला मूल्यांकन समिति की बैठक मंगलवार को तय थी, लेकिन किसी कारण से बैठक नहीं हो सकी। ऐसे में जल्द ही बैठक आयोजित कर गाइडलाइन के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। इसे अंतिम रूप देने के बाद जिला मूल्यांकन समिति को भेजा जाएगा। इस तरह जिले में वित्तीय वर्ष 2026-27 की कलेक्टर गाइडलाइन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। नई कलेक्टर गाइडलाइन को लेकर रजिस्ट्रेशन और राजस्व विभाग के अफसरों द्वारा सर्वे जारी है।

पटवारियों से रिकॉर्ड मांगा गया 

भोपाल जिले की नगरीय और ग्रामीण सीमा में आने वाले क्षेत्रों में इन दिनों जमकर प्रापर्टी की खरीद-फरोख्त की गई है। ऐसे में इन इलाकों का रिकॉर्ड पटवारियों से तैयार कर मांगा गया है, जिससे पता चल सके कि, यहां कितनी जगह तय दाम से अधिक कीमत पर रजिस्ट्रियां हुईं हैं। अधिक दाम पर होने वाली रजिस्ट्रियों को ही दाम में वृद्धि करने का आधार बनाया जाएगा। इसके लिए हुजूर, कोलार, बैरसिया तहसील के एसडीएम, तहसीलदार द्वारा पटवारियों से सर्वे करवाकर जानकारी जुटाई जा रही है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!