GUNA एक्सीडेंट में 3 veterinary doctors की मौत, 4 गंभीर

भोपाल, 20 नवम्बर 2025
: गुना जिले से एक heartbreaking खबर आ रही है। बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के भिलेरा गांव के पास बुधवार देर रात करीब 2 बजे एक तेज रफ्तार कार और 12-पहिया ट्रक के बीच जबरदस्त collision हो गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन युवा veterinary doctors की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से injured हो गए।

कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह crush हो गया

सभी दोस्त एक साथी की शादी attend करके गुना के आरोन से लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार कार गुना की ओर से आ रहे ट्रक से frontally टकराई। टक्कर इतनी violent थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह crush हो गया और परखच्चे उड़ गए। ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क पर घूमता हुआ पलट गया।

काफी देर तक सड़क पर पड़े रहे

रात का वक्त होने की वजह से highway पर traffic बेहद कम था। घायल युवक काफी देर तक सड़क पर पड़े कराहते रहे। काफी देर बाद एक passing vehicle ने accident spot देखा और तुरंत Dial-112 को alert किया। सूचना मिलते ही पुलिस की team मौके पर पहुंची, लेकिन कार के मलबे में फंसे युवकों को निकालने में कई घंटे लग गए।

भिंड, श्योपुर और चांचौड़ा निवासी डॉक्टर्स की मौत

अस्पताल पहुंचते ही doctors ने भिंड के आकाश चौरसिया, श्योपुर के नमोनारायण मीना और गुना के चांचौड़ा निवासी मनीष कुमार जाटव को dead declare कर दिया। गंभीर रूप से घायल योगेश करोलिया और पारस करोलिया को better treatment के लिए भोपाल refer कर दिया गया है, जबकि सूरज जाटव और अजय शाक्य का गुना जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

खास बात ये है कि सभी सातों युवक veterinary के practicing doctors थे और एक ही batch के close friends थे। शादी की खुशियां मनाकर लौटते वक्त ये tragedy हो गई। पुलिस ने case register कर लिया है और आगे की investigation शुरू कर दी है।

इस हादसे ने एक बार फिर night driving और highway safety को लेकर serious सवाल खड़े कर दिए हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!