भोपाल लव जिहाद मामले में फरहान खान को रैकेट का लोकल लीडर माना जा रहा था परंतु केवल एक टीम का कप्तान निकला। इसके साथ ही लव जिहाद वाले रैकेट का भारतीय जनता पार्टी से कनेक्शन भी सामने आया है। पकड़े गए एक युवक के मोबाइल से सिर्फ लड़कियों के नहीं बल्कि लड़कों को भी प्रताड़ित किए जाने की वीडियो मिले हैं। भोपाल पुलिस ने बुधवार को जिस टीम को पकड़ा है, वह अवैध नशीले पदार्थों का कारोबार करती है। पकड़े गए लड़के की गाड़ी पर विधानसभा का VIP PASS मिला है।
भोपाल पुलिस की कारवाई कैसे आगे बढ़ी
एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार देर रात गोविंदपुरा क्षेत्र के सब्जी मंडी टीनशेड के पास दो संदिग्ध युवक स्कूटी के साथ खड़े थे। मोबाइल पर एमडी ड्रग की सप्लाई को लेकर बात कर रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर सैफुद्दीन पिता रफीकुद्दीन (28) और आशु उर्फ शाहरुख पिता नजमुल हसन (28) को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनकी पैंट की जेब से 15.14 ग्राम एमडी पाउडर मिला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग तीन लाख रुपए है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने यह ड्रग शाहवर मछली और यासीन से खरीदी थी। दोनों आरोपी लंबे समय से ड्रग तस्करी के नेटवर्क का हिस्सा हैं । उनके तार मुंबई तक फैले हैं।
BHOPAL TODAY - यासीन की स्कॉर्पियो पर विधानसभा का पास और प्रेस लिखा स्टिकर चिपका मिला
शाहवर मछली और यासीन का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने सर्चिंग शुरू की। मंगलवार को उनके गैमन मॉल के पास होने की जानकारी मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। इस दौरान यासीन ने भागने की कोशिश की और अपनी स्कॉर्पियो से दो कारों को टक्कर मारी। उसने पुलिसकर्मियों से भी बदसलूकी की। यासीन की स्कॉर्पियो पर विधानसभा का पास और ‘प्रेस’ लिखा स्टिकर चिपका मिला। इसका इस्तेमाल वह अपनी छवि को प्रभावशाली दिखाकर लोगों को डराने में करता था। वहीं, साथी आरोपियों के कब्जे से MP04-ZS-3785 नंबर की स्कूटी भी जब्त की गई है, जिसका इस्तेमाल ड्रग सप्लाई में होता था।
BHOPAL NEWS - यासीन के मोबाइल में कॉलेज स्टूडेंट्स को थर्ड डिग्री के वीडियो मिले
यासीन के मोबाइल की जांच में कई अश्लील वीडियो मिले हैं। कुछ वीडियो में वह खुद युवतियों के साथ आपत्तिजनक हरकत करता दिख रहा है। जबकि कुछ वीडियो में युवकों को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा जा रहा है। क्राइम ब्रांच ने ऐसे सभी पीड़ितों से सामने आकर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी पीड़ितों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कुछ युवतियों को पहले नशे की लत लगाई, फिर उन्हें ही ड्रग्स सप्लाई के काम में लगाया दिया। युवतियों के माध्यम से ड्रग्स की डिलीवरी करवाई जाती थी, ताकी पुलिस की नजरों से बचा जा सके। पुलिस को आशंका है कि गिरोह का नेटवर्क सिर्फ भोपाल ही नहीं, बल्कि अन्य शहरों और संभवतः अंतरराज्यीय गिरोहों से भी जुड़ा है।
BHOPAL UPDATE - यासीन के पास विधानसभा का पास कहां से आया
यासीन के पिता शफीक अहमद भोपाल में मछली का कारोबार करते हैं और भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा में प्रदेश कार्य समिति सदस्य हैं। भाजपा की राज्य स्तरीय समिति में शामिल होने के कारण शफीक अहमद को विधानसभा का पास मिला था। यासीन अपने पिता की पहचान का उपयोग करता था, ताकि पुलिस की कार्रवाई से बचा रहे। भोपाल पुलिस के लिए यह जांच का विषय है कि, क्या शफीक अहमद को यासीन की गतिविधियों के बारे में जानकारी थी। क्या वह यासीन और उसकी टीम को कानूनी कार्रवाई से संरक्षण देने के लिए भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय थे। क्योंकि वह अक्सर मंत्रियों और भाजपा के बड़े नेताओं से जब मिलने जाते थे तो अपने बेटे यासीन को भी ले जाते थे। इसलिए यासीन के कई फोटो भाजपा नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर दिखाई देते हैं।
भोपाल, मध्य प्रदेश: भोपाल में ड्रग जिहाद का एक मामला सामने आया है। क्राइम ब्रांच ने यासीन और उसके चाचा को एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है और एक अवैध पिस्तौल भी जब्त की है। यासीन के फ़ोन से लड़कियों के साथ यौन शोषण और लड़कों की पिटाई के वीडियो मिले हैं। ऐसे 20 से ज़्यादा… pic.twitter.com/4CKtA6StMM
— IANS Hindi (@IANSKhabar) July 23, 2025