JABALPUR NEWS - युवती की आत्महत्या के बाद ब्राह्मण समाज का चक्काजाम, आरोपी परिवार सहित फरार

जबलपुर: यहाँ एक युवती ने एक शोहदे (महिलाओं का उत्पीड़न करने वाला) की छेड़छाड़ और दबंगई से तंग आकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार देर शाम साढ़े सात बजे की है। गोसलपुर के गुढ़ाई चौक निवासी युवती अपने मोहल्ले के ही एक लड़के, ऋषभ परिहार, से परेशान थी। इस घटना के बाद ब्राह्मण समाज ने चक्का जाम कर दिया। शहर के सभी संप्रांत नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। समाचार के लिखे जाने तक, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया था।

पुलिस को प्रताड़ना की जानकारी लेकिन मामला दर्ज नहीं किया

जानकारी के अनुसार, लगभग छह माह पहले ऋषभ परिहार ने सिद्धि के घर में अकेले होने का फायदा उठाकर घुसपैठ की और मारपीट की थी। इसकी शिकायत परिजनों द्वारा गोसलपुर थाने में दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया था। पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि युवक पहले से ही युवती को एकतरफा रूप से परेशान करता था और उसी के Harassment के आरोप में वह पहले भी जेल जा चुका था। जेल से छूटने के बाद ऋषभ परिहार ने फिर से पीड़िता सिद्धि को परेशान करना शुरू कर दिया। इस शोहदे की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने फाँसी लगाकर Suicide कर लिया। उसका पोस्टमॉर्टम आज सुबह सिहोरा अस्पताल में किया गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है। आरोपी ऋषभ परिहार के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है।

Police Action की मांग को लेकर लगाया जाम

युवती के परिजनों और गाँव के अन्य लोगों ने इस घटना के विरोध में दोषी के खिलाफ कठोर Police Action की मांग करते हुए जाम लगाया। एसडीओपी पारुल शर्मा ने समझाइश देकर और कार्रवाई का भरोसा दिलाकर परिजनों को शांत किया, जिसके बाद उन्होंने युवती का अंतिम संस्कार किया। नगर के सभी सभ्रांत वर्गों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है, जिससे समाज में लड़कियों की असुरक्षा का मुद्दा उजागर हुआ है। 

आरोपी के घर लटका ताला, माता-पिता के साथ फरार

युवती की Suicide और सुसाइड नोट मिलने की खबर गोसलपुर में तेजी से फैली, जिसके बाद आरोपी ऋषभ परिहार अपने माता-पिता के साथ फरार हो गया। उसके घर पर ताला लटका हुआ है। मोहल्ले और परिचितों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ऋषभ के पिता रेत निकालकर बेचने का काम करते हैं, और वह भी उसी काम में उनके साथ था। लोगों के अनुसार, युवक की गतिविधियाँ शुरू से संदिग्ध नहीं थीं।

भोपाल समाचार नियमित प्राप्त करने के लिए

तरीका लिंक
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करें
X (ट्विटर) पर फॉलो करें यहां क्लिक करें

भोपाल समाचार की टीम में शामिल होने के लिए सीधे संपर्क करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!