Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
New technology का उपयोग करके अनुमान से कहीं ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है। Amazon से लेकर Netflix होते हुए Bitcoin तक ऐसे हजारों उदाहरण है। जब शुरुआत की थी तो फर्नीचर के लिए भी पैसे नहीं थे। आज इतना पैसा है की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं। हम भी आपको एक ऐसा ही बिजनेस आईडिया देने जा रहे हैं। जो दुनिया की एक बहुत बड़ी समस्या को सॉल्व करता है और जिनका भविष्य हीरे से भी ज्यादा चमकदार है।
Best business opportunity ideas for beginners
सारी दुनिया डिजिटल हो चुकी है और डिजिटल सोसायटी की सबसे बड़ी प्रॉब्लम है हैकिंग। आधार कार्ड से लेकर आपकी सोशल मीडिया अकाउंट तक, हर जगह आपकी आइडेंटिटी कंप्रोमाइज हो जाती है। साइबर अपराधी हर रोज हजारों लोगों को अपने शिकार बना रहे हैं। सरकार अमिताभ बच्चन की आवाज में हर फोन कॉल पर सतर्क रहने का मैसेज देने के अलावा कुछ नहीं कर पा रही है। अपराधियों की संख्या बढ़ रही है और वह दिन दूर नहीं जब कोई ना कोई अपराधी आपको भी अपना शिकार बना लेगा। इस समस्या का एक समाधान मिल गया है और यही आपकी बिज़नेस अपॉर्चुनिटी है।
DID (Decentralized Identifiers) एक ऐसा डिजिटल आईडी सिस्टम है जो ब्लॉकचेन जैसी तकनीक पर आधारित होता है। इसमें आपकी पहचान को किसी सेंट्रल सर्वर (जैसे Google या Aadhaar database) में स्टोर नहीं किया जाता। इसलिए हैक होने का कोई खतरा ही नहीं है। इसके माध्यम से Cryptographic methods से वेरिफिकेशन होता है जो तेज़, सुरक्षित और पासवर्ड-फ्री है। यानी कि आप अपने किसी भी ऑनलाइन अकाउंट को DID के माध्यम से Login कर सकते हैं और किसी भी व्यक्ति के पास आपकी आइडेंटी डिस्क्लोज नहीं होगी। भारत सरकार अपना Aadhaar 2.0 इसी टेक्नोलॉजी पर बनाने की कोशिश कर रही है।
Aadhaar 2.0 बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है लेकिन आप सबसे छोटे प्रोडक्ट से शुरुआत कर सकते हैं। EdTech प्लेटफॉर्म, प्राइवेट कंपनियां, Employee background checks, Online Events & Contests, Age verification, Dating apps इत्यादि के लिए Decentralized Identity Verification सिस्टम बना सकते हैं। यह बहुत मुश्किल नहीं है। आपको केवल एक Blockchain/DID developer की जरूरत है और MVP (Minimum Viable Product) के तौर पर Web App से शुरू कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में इस प्रोजेक्ट की अधिकतम लागत 5 लाख रुपए रहेगी।
जैसे-जैसे कमाई होती जाएगी वैसे-वैसे Decentralized Identity Verification सिस्टम की क्षमता बढ़ाते जाना। जब तक आपके शहर में कोई दूसरा आपकी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार होगा तब तक आप बहुत आगे निकल चुके होंगे। याद रखिए टेक्नोलॉजी की दुनिया में First-mover advantage अक्सर करोड़ का होता है।
best new unique business ideas in hindi for students
कॉलेज के विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए तो यह किस्मत का ताला खोलने वाला बिजनेस आइडिया है। अपनी पढ़ाई के साथ जितना भी समय मिलता है Decentralized Identity Verification कुछ समझने में लगा दीजिए। एक बार टेक्नोलॉजी समझ में आ गई तो आपको यह भी समझ में आ जाएगा कि इसमें कितना पोटेंशियल है। आपके साथी जिस स्थिति को जीवन की सफलता मानते हैं। वहां आपका पहला पढ़ाव होगा।
Business ideas for women in india
सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में महिलाओं की संख्या कम है लेकिन डिजिटल इंजीनियरिंग यानी की सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और ब्लॉकचेन के क्षेत्र में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। यह एक ऐसा काम है जिसमें कंसंट्रेट करना होता है। किसी भी विषय पर ध्यान लगाने का गुण, पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ज्यादा पाया जाता है। Decentralized Identity Verification कुछ समझना, एक वेबसाइट की कोडिंग को समझने से ज्यादा आसान है। केवल अपने अंदर के डर को बाहर निकलिए और एक बार समझने के लिए Google या AI Chat करना शुरू कर दीजिए।
Business ideas for retired employees in india
सेवानिवृत शासकीय कर्मचारी इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करके कई गुना रिटर्न बना सकते हैं। यह पूरा बिजनेस टेक्नोलॉजी के साथ इन्वेस्टमेंट का है। जिसके पास जितना ज्यादा इनवेस्टमेंट होगा, उसका स्टार्टअप उतना ज्यादा सफल हो जाएगा। Blockchain/DID developer को अपने स्टार्टअप का को फाउंडर बना लीजिए। यदि घर में कोई बच्चा है तो उसे Blockchain/DID developer बनाइए। ना तो बाजार में प्राइम लोकेशन पर तूफान की जरूरत है और ना ही किसी प्राइम लोकेशन पर महंगे फर्नीचर वाला ऑफिस चाहिए। एक वर्कशॉप से शुरुआत कर सकते हैं।
Profitable business ideas in india
Blockchain टेक्नोलॉजी में कितना फायदा हो सकता है इसका अनुमान बिटकॉइन से लगाया जा सकता है। सतोशी नाकामोतो (बिटकॉइन के निर्माता) ने 2009 में जब पहला बिटकॉइन ब्लॉक माइन किया था तब उसकी लागत जीरो रुपए थी। आज एक बिटकॉइन का मूल्य 91,39,684.20INR है। लैरी पेज (Larry Page) और सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में अपने पीएचडी प्रोजेक्ट के रूप में जो सॉफ्टवेयर फ्री में डेवलप कर लिया था आज वही Google दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article.
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |