ऐसी कोई इमरजेंसी वाली बात नहीं है लेकिन नेता जानते हैं कि, लोहा जब गर्म हो तभी हथोड़ा मारना चाहिए। इसलिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक इंडस्ट्रियल एरिया मंडीदीप में BJP MLA सुरेंद्र पटवा (Surendra Patwa) ने भारी बारिश के बीच रविवार दोपहर 3 बजे अपने समर्थकों के साथ मंडीदीप थाने का घेराव किया और धरने (Protest) पर बैठ गए। विधायक महोदय इस क्षेत्र की महिला SDOP को हटाने की मांग कर रहे हैं।
घटना का विवरण
6 जून 2025 को Eid से एक दिन पहले National Highway पर दो ट्रकों में मवेशी (Cattle) पकड़े गए थे। उसी रात विधायक के समर्थक अजय मालवीय (Ajay Malviya) को कुछ स्थानीय लोगों ने थाने के सामने धारदार हथियारों से घायल कर दिया था। इस घटना के बाद BJP MLA Surendra Patwa ने घायल युवक का फोटो दिखाते हुए कहा, "अजय को इंसाफ (Justice) मिलना चाहिए। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए।"
धरने में BJP Workers का गुस्सा
BJP Workers ने आरोप लगाया कि SDOP Sheila Surana और थाना प्रभारी रंजीत सराठे (TI Ranjit Sarathe) आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और मांग की कि सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। BJP कार्यकर्ताओं का कहना है कि अभी तक सभी आरोपियों को पकड़ा नहीं गया है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
SDOP Sheila Surana का जवाब
SDOP Sheila Surana ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों के 11 लोगों को पहले ही जांच और सबूतों के आधार पर जेल भेजा जा चुका है। रविवार को तीन और आरोपियों को Court में पेश किया गया। Police ने CCTV Footage और मौके पर बनाए गए वीडियो के आधार पर Riot फैलाने वाले 14 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेजा है। इनमें मोहम्मद सोहेल खान, असलम खान, शिवकुमार भार्गव, संदीप मालवीय, मनदीप मालवीय, राकेश कीर, अयात अली उर्फ लक्की, फरहान शेख, फरहान पुत्र इरफान, हमजा अहमद, और मो. शैफी शामिल हैं।
प्रशासन का रुख
मौके पर Additional Collector Sweta Pawar, SP Pankaj Pandey, ASP Kamlesh Kharpuse और दोनों थानों का Police Force पहुंचा। Additional Collector ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। Police ने सुरक्षा के लिए Flag March किया और स्थिति को नियंत्रित किया। यह क्षेत्र भोपाल के नजदीकी परंतु रायसेन जिले में आता है। रायसेन से मंडीदीप पहुंचने में बड़ा समय लगता है। इसलिए भोपाल में पुलिस फोर्स स्टैंड बाय है।