BHOPAL POLICE ने सिंधिया के प्रिय मंत्री का हूटर हटाया, समर्थकों का चालान काटा

केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कृपा के कारण मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और ग्वालियर संभाग में, सरकारी स्तर पर सबसे पावरफुल भाजपा नेता प्रद्युम्न सिंह तोमर, भोपाल पुलिस के मिशन हूटर हंटिंग का शिकार हो गए। पुलिस ने उनका काफिला रोक लिया। उनकी गाड़ी पर लगा हूटर तो हटाया ही, उनके साथ चल रहे समर्थकों का भी चालान काट दिया। 

भोपाल में भाजपा नेताओं से हुई अभियान की शुरुआत

उप पुलिस महानिरीक्षक श्री तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा दिनांक 1 जनवरी 2025 को जारी किए गए आदेश का भोपाल में पालन शुरू हो गया है। निजी वाहनों पर हूटर, फ्लैश लाईट और वीआईपी स्टीकर लगाने वालों पर अब एक्शन दिखाई देने लगा है। भोपाल सहित पूरे मध्य प्रदेश में इसके लिए 15 दिन का एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ न सिर्फ कार्रवाई होगी बल्कि पांच हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगेगा।

GIS BHOPAL में पकड़ी गई थी संदिग्ध काली गाड़ी

मध्यप्रदेश में निजी वाहनों पर हूटर लगाकर रौब झाड़ने की घटनाएं पुलिस के सामने आईं। भोपाल में हुई ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS) के दौरान VIP मूवमेंट के दौरान एक काले रंग की हूटर लगी गाड़ी काफिले के पीछे पहुंच गई। जब पुलिस ने आनन-फानन में उसे रोका तो वाहन चालक ने स्पीड बढ़ा दी। कार के रुकने पर पूछताछ में पता चला कि प्राइवेट वाहन पर अवैध रूप से हूटर लगाया गया था।

18 मार्च तक मांगी कार्रवाई की रिपोर्ट

उप-पुलिस महानिरीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि हूटर, फ्लैश लाइट, गलत नंबर प्लेट लगाकर घूमने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने से वाहन चालकों को प्रोत्साहन मिल रहा है। इसलिए ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। 18 मार्च तक कार्रवाई की डिटेल रिपोर्ट मंगाई गई है।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!