BU BHOPAL में 75वें संविधान दिवस पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला

0
भोपाल। 75वें संविधान दिवस पर 26 नवंबर को विधिक अध्ययन एवं अनुसंधान विभाग बरकतुल्लाह विश्विद्यालय भोपाल द्वारा संविधान दिवस पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विधि विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डा. मोना पुरोहित मेम द्वारा किया गया। 

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय विधि विभाग के कार्यक्रम

इस एक दिवसीय कार्यशाला में संविधान पर नए दृष्टिकोण, राजनैतिक विज्ञान के नजरिए से संविधान, संविधान, इतिहास और समाजशास्त्र अध्ययन के लिए अत: विषय दृष्टिकोण आदि प्रमुख विषयों को शामिल किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति श्री वेद प्रकाश शर्मा जी जज हाइकोर्ट, अतिथि श्री पवन श्रीवास्तव ADGP CID पुलिस मुख्यालय भोपाल, डाक्टर श्री आई. के. मंसूरी रजिस्ट्रार BU भोपाल, प्रोफेसर श्री एस के जैन Vice Chancellor BU भोपाल , विधि विभाग के समस्त स्टाफ सहित छात्र - छात्राओं एवं अन्य महाविद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।

न्यायमूर्ति जी ने संविधान की व्याख्या कर छात्रों को समझाया की संविधान का कितना महत्व है एवं बीयू रजिस्ट्रार ने कहा की जैसे हम घर मे माता पिता का सम्मान करते हैं वैसे ही हमे संविधान का सम्मान करना चाहिए। साथ ही ADGP CID श्रीवास्तव सर ने पहले के संविधान एवं वर्तमान के संविधान पर प्रकाश डाला। 

संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति ने जारी किया 75 रूपये का स्मारक सिक्का

26 नवम्बर को राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने संसद भवन में  आयोजित एक कार्यक्रम में 75 रूपये मूल्यवर्ग का एक खास स्मारक सिक्का जारी किया। इस कार्यक्रम में मंच पर गणमान्य लोगों में राष्ट्रपति के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद थे।

₹75 का सिक्का ₹3000 में मिलेगा

सिक्को का संग्रह और अध्यन करने वाले प्रसिद्ध मुद्रा विशेषज्ञ सुधीर लुणावत ने बताया कि इस 75 रूपये के सिक्के का निर्माण भारत सरकार की कोलकता टकसाल में हुआ है। सिक्के के अग्र भाग पर संसद की ऊपरी सतह का चित्र है जिसके ऊपर हिंदी तथा नीचे अंग्रेजी में संविधान की 75वीं वर्षगांठ लिखा है। सिक्को को बनाने में 4 धातुओं का मिश्रण है जिसमें 50 फीसदी चांदी है। यह सिक्का कभी प्रचलन में नहीं आयेगा एक संग्रहणीय वस्तु की तरह बिक्री किया जाएगा। इसकी अनुमानित कीमत 3000 के आस पास होगी।

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!