Upcoming IPO सिर्फ ₹15000 में दिल्ली की कंस्ट्रक्शन कंपनी में साझेदारी - Investment ideas

दिल्ली की एक ऐसी कंस्ट्रक्शन कंपनी का आईपीओ ओपन होने जा रहा है इसके डायरेक्टर ने आपसे पहले तक कंपनी का एक भी शेयर किसी को नहीं दिया था। भारत के चार राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों में कंपनी का कारोबार फैला हुआ है। कई बड़े प्रोजेक्ट पूरे कर चुकी है और अभी भी कंपनी के पास कई प्रोजेक्ट है। पिछले 4 साल से लगातार कारोबार बढ़ता जा रहा है। कंपनी की कास्टिंग काम करने और कारोबार को बढ़ाने के लिए आईपीओ घोषित किया गया है।

About Deepak Builders & Engineers India Limited in Hindi

दीपक बिल्डर्स एंड इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2017 में हुई थी। रजिस्टर्ड ऑफिस साउथ दिल्ली में है। Deepak Kumar Singal and Sunita Singal कंपनी के प्रमोटर्स हैं। दोनों के पास 100% शेयर्स हैं। ना तो किसी इन्वेस्टर को शामिल किया और ना ही अनलिस्टेड शेयर मार्केट में कोई शेयर भेजो। इस आईपीओ के बाद सिंगल दंपति के पास कंपनी का 72.50% स्वामित्व बचेगा। यह कंपनी administrative, institutional, and industrial buildings, hospitals, stadiums, residential complexes एवं अन्य सभी प्रकार के कंस्ट्रक्शन का काम करती है। पूरा बिजनेस तीन कैटेगरी में डिवाइड किया है:- 
1. निर्माण परियोजनाएं  
2. इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं  
3. उत्पादों की बिक्री  

यह कंपनी दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और राजस्थान में भी कई प्रोजेक्ट पर काम कर चुकी है। आईपीओ के टाइम कंपनी के पास 12 प्रोजेक्ट है। इनमें से 7 EPC projects और 5 item rate/percentage rate कॉन्ट्रैक्ट है। कंस्ट्रक्शन पोर्टफोलियो में चार मेडिकल कॉलेज की हॉस्पिटल, एक एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग और एक इंडस्ट्रियल बिल्डिंग शामिल है। इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में 4 रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन, 2 सड़क फूल और रेलवे ओवर ब्रिज शामिल है। कंपनी का ऑर्डर की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 

ऑर्डर बुक की समरी इस प्रकार है

वित्तीय वर्ष 2021 के लिए ₹7,196.32 मिलियन।  
वित्तीय वर्ष 2022 के लिए ₹16,578.79 मिलियन, 
वित्तीय वर्ष 2023 के लिए ₹11,126.88 मिलियन, 
वित्तीय वर्ष 2024 के लिए ₹13,803.89 मिलियन, 

कंपनी की प्रमुख सफलताएं 

  1. 3D Domes at Jang-E-Azadi, Kartarpur, Punjab; 
  2. Heritage Walk at Golden Temple Corridor, Amritsar, Punjab; 
  3. fire ramps in specialized steel structures at AIIMS, Delhi. 

Deepak Builders & Engineers India Limited Financial

पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 19% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 182 प्रतिशत वृद्धि हुई है। हालांकि बैंक लोन और बाजार की उधारी 150 करोड़ से ज्यादा हो गई है। 


Deepak Builders & Engineers IPO - Opening, closing, listing, date

  1. IPO Open Date - Monday, October 21, 2024
  2. IPO Close Date - Wednesday, October 23, 2024
  3. Basis of Allotment - Thursday, October 24, 2024
  4. Initiation of Refunds - Friday, October 25, 2024
  5. Credit of Shares to Demat - Friday, October 25, 2024
  6. Listing Date - Monday, October 28, 2024
  7. Cut-off time for UPI mandate confirmation - 5 PM on October 23, 2024 

Deepak Builders & Engineers IPO - Investment, GMP trend 

  1. Face Value- ₹10 per share
  2. Price Band - ₹192 to ₹203 per share
  3. Lot Size - 73 Shares
  4. Investment - Retail (Min) ₹14,819
  5. Investment - Retail (Max) ₹192,647
  6. GMP trend - 13.30% 

Deepak Builders & Engineers पब्लिक के पैसे का क्या करेगी

शेयर बाजार में डिस्क्लोज किए गए डॉक्यूमेंट में कंपनी ने बताया है कि इस आईपीओ से जो 260.04 करोड़ रुपए मिलेगा सबसे पहले तो उधारी और बैंक लोन चुकता करेंगे। उसके बाद जो पैसा बचेगा, उसे कंपनी के काम धंधे में लगाएंगे। यहां उल्लेख करना जरूरी है कि कंपनी के पास टोटल 150 करोड़ की उधारी है। यानी 100 करोड रुपए कारोबार को बढ़ाने के लिए लगाया जाएगा। बैंक लोन चुकता हो जाएगा तो ब्याज नहीं देना पड़ेगा प्रॉफिट बढ़ जाएगा। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!