JIOFIN खरीदें या इंतजार करें, जिनके पास है वह होल्ड करें या बेच दें - Stock Market

मार्केट के मोटा भाई मुकेश अंबानी ने रिलायंस की बाहर से आमसभा को संबोधित कर दिया है। इंडस्ट्री के शेयर होल्डर्स को बोनस भी मिल गया है लेकिन Jio Financial Services Ltd के शेयर्स पर इसका नेगेटिव इंपैक्ट दिखाई दे रहा है। गुरुवार को अंबानी ने आम सभा को संबोधित किया और शुक्रवार को JFS के शेयर्स 327 से ओपन होकर 330 तक गए और फिर 320 तक नीचे गिरे। अंत में 322 पर क्लोज हुए। यानी आम सभा के कारण एक प्रतिशत का नुकसान हो गया। 

JIOFIN SHARE PERFORMANCE 

जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने शेयर होल्डर्स को पिछले एक महीने में 1.86% का नुकसान दिया है। 6 महीने में 4% का प्रॉफिट। जनवरी से लेकर 30 अगस्त 2024 तक 37.45% का प्रॉफिट जबकि पिछले 1 साल यानी मोटा मोटी तौर पर आम सभा से आम सभा तक 38.07% रिटर्न दिया है। आईपीओ दिनांक 25 अगस्त 2023 को 214.50 पर ओपन हुआ था। तब से लेकर अब तक 50.30% रिटर्न दे चुका है। 

Jio Financial Latest News

जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज के बारे में सबसे ताजा समाचार यह है कि BLACKROCK Inc. के साथ मिलकर HOME LOAN के लिए ज्वाइंट वेंचर शुरू कर रहे हैं। दोनों कंपनियां मिलकर 150 मिलियन डॉलर इन्वेस्ट करेंगी। HOME LOAN के मार्केट में रिलायंस की टक्कर SBI, HDFC, BOB और LIC HOUSING जैसी कंपनियों के साथ होगी। इसमें कोई दो राय नहीं है कि रिलायंस एक बड़ी कंपनी है लेकिन HDFC भी छोटी कंपनी नहीं है। इस टक्कर का फायदा होम लोन लेने वालों को तो होगा लेकिन शेयर होल्डर्स को कितना होगा। इसके बारे में नापतोल अभी शुरू हुई है। 

Jio Financial Share Forecast 

आमसभा से पहले बाजार की विशेषज्ञों का कहना था कि, जिओ फाइनेंशियल छोटे स्तर के पर्सनल लोन पर फोकस करेगा। यह एक बहुत बड़ा मार्केट है और इसमें कोई बहुत बड़ा प्लेयर नहीं है। बड़े बैंक इसकी तरफ ध्यान नहीं देते हैं। नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों, बैंक से लोन लेकर पब्लिक को लोन देती है। इसलिए ब्याज की दर काफी ज्यादा होती है। जिओ फाइनेंशियल के पास में इन्वेस्टर्स का एक लाख करोड़ से ज्यादा पैसा पड़ा हुआ है। मार्केट में सबसे कम ब्याज दर पर LOAN दिया जा सकता है। इसलिए जैसे 4G स्मार्टफोन का मार्केट कैप्चर कर लिया था बिल्कुल वैसे ही स्मॉल स्केल के पर्सनल लोन का मार्केट कैप्चर किया जा सकता है। 

वार्षिक आमसभा में मुकेश भाई ने जिओ फाइनेंशियल के शेयर होल्डर्स को आश्वस्त किया है। अंबानी का रिकॉर्ड है। उन्होंने अब तक कोई भी धंधा, खराब नहीं किया, लेकिन रिकॉर्ड टूट भी जाते हैं। HOME LOAN की प्रतियोगिता में उतारना एक बड़ा डिसीजन है। इस समाचार में उम्मीद भी है और जोखिम भी है। उपरोक्त सूचनाओं और संभावनाओं के आधार पर अपने सभी प्रश्नों के उत्तर खोजे जा सकते हैं।

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!