हमारी वेबसाइट से हैकर को कुछ नहीं मिलेगा, 2 दिन बाद Apex Bank का स्पष्टीकरण - BHOPAL NEWS

पूरे 2 दिन तक गंभीर चिंता की स्थिति बने रहने के बाद आज मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के प्रभारी प्रबंध संचालक द्वारा उस प्रश्न का उत्तर दे दिया गया है जो 15 अगस्त की शाम पूछा गया था।

अपेक्स बैंक भोपाल की वेबसाइट को डाउन कर दिया गया है

मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित की ओर से आज 17 अगस्त 2024 को अधिकृत बयान नहीं बल्कि सादा कागज पर बिना सील सिग्नेचर के, एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। इसमें लिखा है कि, म.प्र. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, भोपाल की वेबसाईट को दिनांक 15.08.2024 को हैक किया गया था, इसकी सूचना मिलते ही बैंक द्वारा रेग्यूलेटरी संस्थाओं को त्वरित रूप से अवगत कराया गया एवं निवारक प्रक्रिया अंतर्गत वेबसाईट को अस्थाई तौर पर डाउन किया गया है। 

अपेक्स बैंक का डाटा सुरक्षित, सेवाएं निर्वाध

अपेक्स बैंक की ओर से बताया गया है कि, वेबसाइट जन सामान्य को सूचना प्रदान करने का माध्यम है। वेबसाइट पर किसी भी संस्था/ग्राहक का डेटा संधारित नहीं रहता है, अतः बैंक के किसी भी ग्राहक एवं संस्था का किसी भी प्रकार का डेटा लीक एवं वित्तीय नुकसान नहीं हुआ हैऔर न ही कोई बैंकिंग सेवायें बाधित हुई हैं। बैंकिंग सेवाओं हेतु सीबीएस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है, जो कि पूर्णतः सुरक्षित है एवं बैंक द्वारा दी जाने वाली सभी बैंकिग सुविधायें-एनईएफटी, आरटीजीएस, आईएमपीएस एवं मोबाईल बैंकिंग आदि सेवायें सुचारू रूप से संचालित हैं। 

अपेक्स बैंक की वेबसाइट अभी भी बांग्लादेशी बदमाशों की कब्जे में 

जानकारी में बताया गया है कि आप Apex Bank भोपाल की वेबसाइट अभी भी हैकर्स के कब्जे में हैं। दिनांक 17 अगस्त की शाम 6:00 बजे तक वेबसाइट को हैकर्स से मुक्त नहीं करवा पाए थे। वेबसाइट को हैक हुए 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!