मान्यवर, उपरोक्त विषय अंतर्गत सविनय निवेदन है कि अतिथि विशेष शिक्षक वर्ग 2 की भर्ती गत सत्र GFMS पोर्टल पर जारी स्कोरकार्ड SSS-2 (Special Education) के द्वारा की गई थी। वर्तमान में उक्त स्कोर कार्ड में 100 अंक प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं। अनुभव का कोई लाभ या अंक प्रदर्शित हो पा रहे हैं तो फिर इसकी आगामी भर्ती में किस प्रकार अनुभव एवं अनुभव का लाभ मिल सकेगा। सामान्य अतिथि शिक्षक वर्ग 2 के स्कोर कार्ड SSS-2 एवं अतिथि विशेष शिक्षक वर्ग-2 हेतु जारी SSS-2 (SPECIAL EDUCATION) में 100 अंकों का अंतर साफ दिख रहा है।
विशेष शिक्षकों को लाभ नहीं मिल पा रहा है
अतः श्रीमान से निवेदन है कि उक्त पोर्टल को अपडेट करते हुए सामान्य शिक्षक की तरह GFMS पोर्टल पर अतिथि विशेष शिक्षक वर्ग 2 का अनुभव प्रमाण पत्र जा जारी करते हुए निर्धारित अंकों को स्कोर कार्ड में समावेशित किया जाए। जिससे कि अतिथि आरक्षण जो राज्य शासन द्वारा निर्धारित है, उसका भी हमें लाभ मिल सके क्योंकि सामान्य अतिथि शिक्षकों को तो यह लाभ मिल रहा है परंतु विशेष शिक्षकों को यह लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे हम इसमें पिछड़ रहे हैं।
विमर्श पोर्टल के बजाय GFMS पोर्टल
आगामी विशेष शिक्षक अतिथि वर्ग 2 (SSS-2 SPECIAL EDUCATION) की भर्ती विमर्श पोर्टल के बजाय GFMS पोर्टल से की जानी चाहिए। अतिथि विशेष शिक्षक वर्ग 2 की भर्ती GFMS पोर्टल से न होने के कारण मानदेय भुगतान का एवं अनुभव का समुचित लाभ इस पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो पता है। इससे हमें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि उक्त कमियों की ओर ध्यान देकर इन खामियों को दिव्यांग सशक्तिकरण हेतु शीघ्र अति शीघ्र संशोधित एवं संवर्धित की जावे।
प्रार्थी, मध्य प्रदेश विशेष शिक्षक
अस्वीकरण: खुला-खत एक ओपन प्लेटफार्म है। यहां मध्य प्रदेश के सभी जागरूक नागरिक सरकारी नीतियों की समीक्षा करते हैं। सुझाव देते हैं एवं समस्याओं की जानकारी देते हैं। पत्र लेखक के विचार उसके निजी होते हैं। यदि आपके पास भी है कुछ ऐसा जो मध्य प्रदेश के हित में हो, तो कृपया लिख भेजिए हमारा ई-पता है:- editorbhopalsamachar@gmail.com
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसी प्रकार मध्य प्रदेश के कुछ जागरूक नागरिकों द्वारा उठाए गए मुद्दों को पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में KhulaKhat पर क्लिक करें।