Madhya Pradesh Public Service Commission Indore ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 (State Service Exam 2021) के लिए इंटरव्यू की तारीख की घोषणा कर दी है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2021 के कुल 290 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए इस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
राज्य सेवा परीक्षा 2021 के इंटरव्यू कॉल लेटर
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विज्ञप्ति क्रमांक 16469 के द्वारा आज दिनांक 9 फरवरी 2024 को विज्ञप्ति जारी कर राज्य सेवा परीक्षा 2021 पद के लिए साक्षात्कार आयोजन के संबंध में सूचना जारी की है। राज्य सेवा परीक्षा 2021 के लिए इंटरव्यू का आयोजन 18 अप्रैल 2024 से 17 मई 2024 तक किया जाएगा। स्टेट सर्विस एग्जाम 2021 इंटरव्यू के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा योग्य आवेदकों के साक्षात्कार पत्र दिनांक 28 मार्च 2024 से डाउनलोड किया जा सकेंगे।
राज्य सेवा परीक्षा 2021 - कैंडिडेट्स के लिए गाइडलाइन
साक्षात्कार के लिए आमंत्रित आवेदकों को निर्देशित किया जाता है कि साक्षात्कार दिवस को प्रातः 9:30 बजे आयोग कार्यालय में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराना सुनिश्चित करें समस्त आवेदक साक्षात्कार पत्र में दर्शित शर्तों का गहनता से परीक्षण कर उसका पालन करना सुनिश्चित करें पदों की अग्रमान्यता प्रस्तुत किए जाने के संबंध में आवेदकों को अलग से विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया जाएगा।
⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।